Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में कैंसर के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इस वजह से कैंसर के लिए जागरूकता कार्यक्रम बढ़े हैं. जम्मू के आंकड़ों के मुताबिक यहां 2018 से 2022 तक 5 साल में कैंसर के 9,630 मरीज इलाज के लिए आए.
20 May, 2024
जम्मू कश्मीर में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए जम्मू का हेल्थ डिपार्टमेंट प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी यूनिट बनाने की योजना तैयार कर रहा है, ताकि लोगों में कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़े.
Jammu Kashmir News: अस्पताल में 2,030 नए मामले दर्ज
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू के आंकड़ों के मुताबिक यहां 2018 से 2022 तक 5 साल में कैंसर के 9,630 मरीज इलाज के लिए आए और इनमें से ज्यादातर मरीज जम्मू के थे. लेकिन, 2023 में कैंसर के मरीजों में भारी बढ़ोतरी हुई. अस्पताल में 2,030 नए मामले दर्ज हुए. इससे साफ है कि कैंसर की बीमारी तेजी से पांव पसार रही है.
Jammu Kashmir News: प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी यूनिट पूरे स्टेट का बनाया जाए
कैंसर के लिए जागरूकता कार्यक्रम बढ़े हैं. बावजूद इसके सामाजिक और आर्थिक रुकावट, लापरवाही, अस्पतालों का डर, देर से बीमारी का पता चलना और मर्ज की कम जानकारी होना आम बात है. वहीं बता दें कि आंकड़ों से डॉक्टर चिंतित हैं. ज्यादातर मर्ज की पहचान चौथे और तीसरे दौर के मरीजों में हुई है. इसपर जम्मू से गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल आशुतोष गुप्ता का कहना है कि हमें लगा कि मैक्सिमम जो पेशेंट्स हैं, हमारे पास लास्ट स्टेज में आ रहे हैं. स्टेज थ्री और स्टेज फोर में, इसे डाउनस्टेज करने के लिए हमने स्ट्रैटेजी बनाई है. हमारे सचिव ने भी हमसे बात की थी कि इसके लिए एक प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी, जो यूनिट है पूरे स्टेट का बनाया जाए. हमारी एक प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी यूनिट है, जो गांव-गांव में जाके अवेयरनेस लेक्चर्स देता है और कैम्प्स लगाता है. इसी पॉलिसी को हम पूरे स्टेट में एडमिनिस्ट्रेटिव सचिव की मदद से निश्चित रूप से लागू करेंगे.
Jammu Kashmir News: 5 लाख रुपये में स्टेट इंस्टीट्यूट में इलाज फ्री ऑफ कॉस्ट
जम्मू से स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट कम्युनिटी मेडिसिन के एचओडी डॉक्टर राजीव गुप्ता का कहना है कि आयुष्मान भारत एक तरह का वरदान है, सरकार का लोगों के प्रति. जम्मू कश्मीर का जो भी निवासी है, हर साल कैंसर का 5 लाख रुपये में स्टेट इंस्टीट्यूट में उनका इलाज फ्री ऑफ कॉस्ट होता है. यहां पर चाहे वो सर्जरी फॉर्म में हो, चाहे कीमोथेरेपी के फॉर्म में या रेडियोथेरेपी के फॉर्म में हो. हर चीज यहां मुमकिन है. जम्मू कश्मीर में कैंसर के आंकड़े जमा करने और उनके आकलन के लिए रीजनल कैंसर सेंटर इकलौती जगह है.
यह भी पढ़ें : Heat Wave in India: भीषण गर्मी मानव जीवन को कैसे प्रभावित कर रही है? जानिए क्या कहती है स्टडी