T20 WC 2024: भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच न्यूयॉर्क (अमेरिका) में यह मैच खेला जाएगा. इस पर पाकिस्तान और भारत के करोड़ों लोगों की नजरें रहेंगीं.
यह भी पढ़ें :
ICC Men’s T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह अपना गेम जरूरत के हिसाब से खेलना चाहते हैं. उन्होंने यह बी कहा कि न्यूयॉर्क की कंडीशंस काफी मायने रखती है.
पिच को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा
उधर, रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मानसनिक दबाव को लेकर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. टीम इंडिया सात महीने पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप और एशिया कप में खेली है. उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को भी बाकी मैचों की तरह ले रहे हैं. इसके साथ ही पिच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पिच कैसा व्यवहार करेगी? अगर भारत मैच जीत जाता है, तो पाकिस्तान की सुपर आठ में क्वालीफाई करने की उम्मीद कम हो जाएगी.
अमेरिका से हार चुका है पाकिस्तान
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप का हाई वोल्टेज मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारत के खिलाफ पाकिस्तान दबाव में होगा क्योंकि वो अमेरिका के खिलाफ अपने मैच में टाई खेलकर सुपर ओवर में हार गया था.
मानकों के हिसाब से नहीं हैं पिचें
पाकिस्तान के पास एक मैच की हार के दबाव के साथ-साथ यहां की पिच को भी लेकर चिंताएं होंगी, जो लगातार विवादों में हैं. भारत ने इन हालात में आयरलैंड के खिलाफ खेलकर खुद को कुछ हद तक ढाला है, लेकिन पाकिस्तान के पास फिलहाल ऐसा कोई अनुभव नहीं है. आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर माना है कि ये पिच उनके तय मानकों के मुताबिक सही नहीं है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : 9 जून को पहला ‘महामुकाबला’, पाकिस्तान से पहली भिड़ंत के लिए कितनी तैयार टीम इंडिया