Sudhish Kumar: केरल के पत्तनमतिट्टा के सुधीश कुमार इंसानों के साथ जानवरों की भी मदद करने और आसपास के इलाकों की सफाई पर ध्यान देने के लिए मशहूर हैं.
26 April, 2024
Sudhish Kumar: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में पशु – पक्षियों को काफी परेशानी होती है. पानी और खाने के तलाश में वो दर-दर भटकते रहते हैं, लेकिन केरल के सुधीश कुमार ने एक ऐसी मिशाल पेश की हो जो बाकी लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है. केरल के पत्तनमतिट्टा के सुधीश कुमार इंसानों के साथ जानवरों की भी मदद करने और आसपास के इलाकों की सफाई पर ध्यान देने के लिए मशहूर हैं. वो हर दिन पशु – पक्षियों को उनके पसंद का खाना खिलाते हैं.
घर के बाहर कौवों को बुलाता हूं
सुधीश कुमार ने कहा कि वो चिड़िया प्रेमी हैं. उन्होंने कहा कि हर रोज दोपहर तीन बजे मैं अपने घर से बाहर निकल कर कौवों को बुलाता हूं और करीब 28 कौवे आते हैं. मैं उन्हें उनका पसंदीदा खाना जैसे मिक्सचर खिलाता हूं. मैं उनके लिए पानी रखता हूं जिसे वे पीते हैं, नहाते हैं और फिर चले जाते हैं. ये सब मैं उनकी सेवा के लिए करता हूं. सुधीश कुमार अपने दिवंगत पिता दामोदरन की याद में यह सब कुछ करते हैं. उनके पिता केरल वन विभाग से रिटायर थे और प्रकृति प्रेमी थे. सुधीश कुमार के पड़ोसी उन्हें प्रेरणा का स्रोत मानते हैं.
निस्वार्थ भाव से करते हैं काम
सुधीश कुमार के पड़ोसीयों का कहना है कि जब भी मैं उसे सड़कों और आसपास की सफाई करते हुए देखता हूं, तो मेरे दिल में हमेशा ये ख्याल आता है कि हम सभी को अपनी पंचायत को भी उसी तरह साफ-सुथरा रखना चाहिए. वो बदले में पैसा लिए बगैर निस्वार्थ भाव से काम करता है. वो दूसरों की मदद करता है और हमेशा दूसरे लोगों के प्रति हमदर्दी रखता है. सुधीश कुमार मानते हैं कि परोपकार के काम दुनिया को बेहतर जगह बना सकते हैं, और इंसानों और जानवरों के बीच प्रेम पैदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: चिलचिलाती गर्मी में वोट देने निकले मतदाता, IMD का अलर्ट जारी