Weather Update: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में हल्की तो बिहार और यूपी के कई इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अलर्ट है.
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) सक्रिय हो गया है. इसके असर से बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मंगलवार सुबह हुई बारिश ने जहां एक ओर लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी तो जलभराव ने वाहन चालकों को परेशान किया. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
यूपी-बिहार में बारिश रहेगी जारी
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून सक्रिय है. वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी 22 अगस्त (गुरुवार) तक यूपी के कई हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद बरसात का सिलसिला थम सकता है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अमेठी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या के अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बरसात होने की संभावना है. वहीं, यूपी से सटे बिहार में आगामी 22 और 23 अगस्त के दौरान मुंगेर, जमुई और बांका के अलावा अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर में भारी बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दक्षिण और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बारिश की संभावना
उधर, मौसम की निजी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, असम और मेघालय में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है, जबकि लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसी तरह विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. वहीं, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दक्षिण गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट है.