Weather Update: देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक राज्य के कई जिलों में यह सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है.
24 August, 2024
Weather Update: मॉनसून 2024 अब धीरे-धीरे उतार की ओर बढ़ रहा है. कुछ राज्यों में तेज बारिश जारी है तो उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हल्की या फिर मध्यम स्तर पर सिमट गई है. बावजूद इसके मॉनसून की सक्रियता के बीच देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत 16 से अधिक राज्यों में आगामी 24 घंटों के दौरान मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के शहरों की बात करें तो यहां पिछले कई दिनों से छिटपुट बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से कमोबेश ऐसा ही मौसम जारी रहने के आसार हैं. IMD की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में शनिवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, महीने के अंत तक बारिश का .यही सिलसिला जारी रहेगा. दिल्ली-NCR में बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से मौसम का मिजाज देखते हुए सफर और अन्य काम निपटाने की सलाह दी गई है.
कई राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. स्काईमेट के अनुसार, सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान में भी हल्की बारिश संभव है.
यह भी पढ़ेंः मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में होगी तेज बारिश, कई इलाकों में बाढ़ आने का खतरा