IMD Weather Forecast : अगले हफ्तेभर तक दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) के शहरों में कैसा रहेगा मौसम का हाल, यहां जानें पूरी डिटेल.
04 October, 2024
IMD Weather Forecast : मॉनसून की विदाई के बीच दिल्ली-NCR (Delhi Weather Update) में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. कई दिनों से बारिश नहीं होने के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है, जिसके चलते उमस लोगों को परेशान कर रही है. गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. शुक्रवार को भी कमोबेश ऐसी ही हालात हैं. दफ्तर और अन्य कामों के लिए घरों से निकले लोग पसीने से तर नजर आए. अगले हफ्तेभर तक दिल्ली के साथ-साथ NCR (Delhi NCR Weather Update) के शहरों में ऐसा ही मौसम रहेगा.
36 डिग्री के करीब रहेगा पारा
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. IMD ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. शुक्रवार सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 64 प्रतिशत थी. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
उमस करती रहेगी परेशान
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather Forecast) के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. शनिवार को दोपहर बाद या शाम को कई इलाकों में हल्की वर्षा या गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक उमस भरी हल्की गर्मी हो सकती है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक इसी तरह मौसम बना रहेगा यानी लोगों को गर्मी और उमस परेशान करती रहेगी. इसके बाद हल्की ठंड शुरू होने से लोगों को उमस-गर्मी से राहत मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः तिरुपति लड्डू विवाद मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, जानिए याचिकाकर्ता ने क्या की मांग ?