Weather Update Today : मॉनसून की सक्रियता के बीच मौसम विभाग की ओर से केरल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी है.
18 July, 2024
Weather Update Today : दिल्ली-NCR में जहां मॉनसून की बेरुखी जारी है और लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार तो वहीं गुजरात, मध्य प्रदेश और केरल समेत देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश के चलते लोग परेशान हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने आगामी 24-48 घंटों के दौरान केरल और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से नदियों के किनारों नहीं जाने की सलाह दी है, साथ ही मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी के मद्देनजर ही यात्रा प्लान करने के लिए कहा है.
दिल्ली में मध्यम स्तर की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इससे पहले बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब दो डिग्री अधिक था.
केरल के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, मौसम की निजी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, कोंकण और गोवा के अलावा गुजरात, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. केरल के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. इसके अलावा विदर्भ, दक्षिणी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी है.
पूर्वोत्तर में भी बारिश की चेतावनी
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों, बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुासर, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है, जबकि झारखंड, ओडिशा, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और तमिलनाडु में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें : Kerala Weather Forecast: केरल में भारी बारिश का दौर जारी, 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी