Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में पड़ रही भीषण गर्मी से इंसानों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. रेस्क्यू सेंटर के अधिकारियों के मुताबिक गर्मी से बचाने के लिए जानवरों के लिए एक वैकल्पिक केंद्र बनाया जा रहा है.
16 May, 2024
राजस्थान के बीकानेर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. शहर के एक बचाव केंद्र में कई जानवर आराम करने के लिए उचित जगह और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. वहीं रेस्क्यू सेंटर के अधिकारियों के मुताबिक गर्मी से बचाने के लिए जानवरों के लिए एक वैकल्पिक केंद्र बनाया जा रहा है. एनिमल वेलफेयर के लिए काम करने वाले लोग रेस्क्यू सेंटर में रहने वाले जानवरों के लिए उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. जिलाधिकारी नम्रता वृष्णि का कहना है कि इस सूचना के बाद इसकी जांच होगी और वन्य जीवों के लिए उचित सुविधांए उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके अलावा फॉरेस्ट से कम्पलीट डेटा मांगा है, उसके आने पर एक्शन लिया जाएगा.
Rajasthan News: जानवरों की सुविधा के लिए आवश्यक कार्रवाई
जिले के अधिकारियों को जब बचाव केंद्र में असुविधाओं का पता चला तो उन्होंने कहा कि जानवरों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं विडलाइफ डीएफओ संदीप कुमार का कहना है कि 2011 में सीजर डे के द्वारा यहां का जू एवं रेस्क्यू सेंटर क्लोज कर दिया गया है. नए कॉंसेप्ट के अनुसार बायोलॉजिकल पार्क निर्माणाधीन है, उसमें नया रेस्क्यू सेंटर भी बनेगा. वहीं वर्तमान में यहां के जानवर घायल हैं और उन्हें उपचार के लिए यहां लाया जाता हैं और उनके उपचार के बाद जानवरों को आजाद कर देते हैं.
Rajasthan News: जानवरों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं है
एनिमल एक्टिविस्ट मोखराम धारणिया का कहना है कि राजा महाराजाओं के टाइम से ये बीकानेर रेस्क्यू सेंटर है. ये पहले चिड़िया घर था जो बंद हो गया, अभी ये घायल वन्य जीवों का उपचार केंद्र बना हुआ है, जो अस्थाई रेस्क्यू सेंटर बना हुआ है जिसके अंदर काफी संख्या में चिंकारा, चीतल, नीलगाय आदि वन्य जीव हैं. हालांकि, इस भयंकर गर्मी को देखते हुए यहां इन वन्य जीवों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं आने वाले कुछ दिनों में बीकानेर को भीषण गर्मी से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. इसलिए रेस्क्यू सेंटर में रहने वाले जानवरों के लिए पर्याप्त सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष का दावा- PoK में हमारे लोगों पर अत्याचार कर रही पाकिस्तानी सेना