Kerala Weather : मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम में येलो अलर्ट के साथ-साथ 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मानसून आने से पहले ही मछुआरों की परेशानीयां काफी ज्यादा बढ़ गई है.
30 May, 2024
Kerala Weather : केरल के तिरुवनंतपुरम में बुधवार (29 मई) को भारी बारिश हुई जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. वहीं, टूरिस्टों की पसंदीदा जगह शंकुमुघम बीच भी जलमग्न हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि शंकुमुघम बीच लाइफगार्ड रमेश कुमार का कहना है कि भारी बारिश के कारण तट भी बह गए हैं.
Kerala Weather Updates: लहरों की वजह से घर और नर्सरी स्कूल क्षतिग्रस्त
दूसरी तरफ मानसून आने से पहले ही इस तरह के हालात बनने से मछुआरों की परेशानी बढ़ गई है. उनका कहना है कि जब मानसून मजबूत होगा तब क्या होगा. मछुआरों का कहना है कि समुद्र तट का किनारा पहले दो मील तक फैला हुआ था, जो कि अब खत्म हो गया. अब समुद्र की लहरें जमीन तक आती हैं. जब बारिश का मौसम शुरू हो जाता है तो लहरें और भी मजबूत हो जाती हैं. लहरों की वजह से समुद्र के पास के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें दो नर्सरी स्कूल भी शामिल हैं.
Kerala Weather Updates: येलो अलर्ट के साथ 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
दरअसल, मौसम विभाग ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में येलो अलर्ट के साथ-साथ 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया.वहीं, तिरुवनंतपुरम में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से थंबनूर और पश्चिमी किले जैसे कई इलाकों में पानी भर गया. बाढ़ के पानी में गाड़ियों के फंसने की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटों में केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून की शुरुआत हो सकती है.
यह भी पढ़ें : 30 मई को भारत में शामिल हुआ था गोवा, जानें भारत के इस फेमस टूरिस्ट प्लेस की खास बातें