Delhi Weather Update : मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की गई है.
30 June, 2024
Delhi Weather Update : मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों के मौसम का मिजाज भी बदल गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने 4 दिन तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है, हालांकि बारिश का यह सिलसिला आगामी 7 जुलाई तक जारी रहेगा. दिल्ली शहर में 88 सालों की रिकॉर्ड तोड़ बारिश के साथ पहुंचे मॉनसून के एक दिन बाद शनिवार को मौसम विभाग की ओर से यह अलर्ट जारी किया है.
गरज के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार (30 जून) और सोमवार (01 जुलाई) को दिल्ली-एनीसआर में तेज बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले सात दिन तक दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है.
दिल्ली के AQI में सुधार
उधर, मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नमी का लेवल 80 प्रतिशत रहा. उधर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई सुबह नौ बजे तक 108 के साथ ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
अब तक गई 5 लोगों की जान
गौरतलब है कि इससे दिल्ली में शुक्रवार को मॉनसून की तेज बारिश के चलते दिल्ली में पालम स्थित हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई. बारिश के चलते दिल्ली ही नहीं एनसीआर के शहरों के कई हिस्सों में सड़क पर पानी भर गया, इससे लोगों को दिक्कत पेश आई. इस बीच कुल मिलाकर अब तक 5 लोगों की जान बारिश के चलते जा चुकी है.