Delhi NCR Pollution Report: ठंड के नजदीक आते ही धुंध बढ़ रही है, तो प्रदूषण ने दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कर दी है.
Delhi NCR Pollution Report: दिल्ली-NCR में ठंड की दस्तक हो गई है. सुबह-सुबह लोगों को दफ्तर जाते समय सर्द मौसम का अहसास हो रहा है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, सर्दियां नजदीक आने से दिल्ली-NCR में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है. रविवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है. दिन के दौरान ह्यूमिडिटी 63 फीसदी से 86 फीसदी के बीच रही. वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. साथ ही हालिया रिसर्च में ये बात सामने आई कि पिछले कई साल के मुकाबले इस साल पराली जलाने में कमी आई है.
‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री और 20 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है. जीरो और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
कैसा है मौसम का हाल?
Air Quality Index के मुताबिक, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता रविवार शाम 4 बजे CPCB AQI 277 के साथ खराब श्रेणी में थी, लेकिन 20 अक्टूबर को रात में बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई. प्रमुख हवाएं पूर्वोत्तर/दक्षिणपूर्व दिशाओं से थीं, दिन के समय हवा की गति 04-10 किमी प्रति घंटे थी और 20 अक्टूबर को रात के दौरान शांत हवाएं चलीं.
IMD का पूर्वानुमान
IMD ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान में बताया कि AQI आने वाले दिनों में काफी खराब होने वाला है. 24 अक्टूबर को दिल्ली में मुख्य सतही हवा 14-08 किमी प्रति घंटे की गति और मुख्य रूप से साफ आसमान के साथ उत्तर-पश्चिम/उत्तर-पूर्व दिशाओं से आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-NCR में गुलाबी ठंड का आगाज, मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट