Delhi Weather : दोपहर के समय दिल्ली में चिलचिलाती धूप ने पारा बढ़ाया तो शाम होते बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी ने दिल्लीवासियों को राहत दी.
29 May, 2024
Delhi Weather : दिल्ली में दिन के समय 52.3 डिग्री तापमान होने से गर्मी ने हाहाकार मचा दिया. लेकिन शाम होते-होते मौसम ने ऐसी करवट ली कि दिल्लीवासियों को राहत मिली. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को पारा रिकॉर्डतोड़ पहुंचा. वहीं नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बूंदाबांदी से दिल्लीवासियों को राहत
वहीं दोपहर के समय दिल्ली में चिलचिलाती धूप ने पारा बढ़ाया तो शाम होते बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी ने दिल्लीवासियों को राहत दी. IMD ने बताया कि बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई स्थानों पर हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
आज का दिन सबसे गर्म रिकॉर्ड दर्ज किया गया
दिल्ली में पिछले हफ्ते से लगातार दिनों दिन तापमान बढ़ता जा रहा था और आज यानी बुधवार को सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड बन गया. लेकिन शाम के समय हल्की बूंदाबांदी के कारण दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में राहत की सांस ली. कई दिनों से हाई टेम्प्रेचर होने के कारण जमीन में काफी तपन होने लगी और अब बारिश के कारण थोड़ी उमस पैदा हो गई.
ये भी पढ़ें- ‘भारत के दुश्मन कांग्रेस के दोस्त हैं’, बिना नाम लिए BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बोला मणिशंकर अय्यर पर हमला