Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है. दिल्ली एनसीआर में गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवा चलने से प्रदूषण में कमी आई है.
Delhi Air Pollution : देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कुछ कम हुआ है, जिससे लोगों को राहत मिली है. गुरुवार काे देर रात से हवा चल रही है, जिसके चलते दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 364 था. इसके साथ ही नोएडा और गाजियाबाद के भी कई इलाके रेड जोन से बाहर आ गए. मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई है.
यह भी पढ़ें: Delhi NCR Air Pollution: पाकिस्तान की जहरीली हवा बढ़ा रही दिल्ली के लोगों की परेशानी, जानिए क्या कहती है स्टडी
CPCB ने जारी किया आकड़ा
दिल्ली के ऐसी स्थिति को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार की सुबह कुछ अलग दिखी. तेज हवाओं की वजह से वायु गुणवत्ता में भी कुछ हद तक सुधार आया है. इसके साथ ही दिन के दौरान नमी में 52 प्रतिशत से 76 प्रतिशत के बीच रहा.
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार और गुरुवार के आकड़ों में काफी अंतर देखा गया है. बुधवार को दिल्ली के करीब सभी इलाकों में एक्यूआई 300 के पार चला गया था. इसके साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में स्थिति बदतर रही. दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई बुधवार को 402 था और गुरुवार को 389 दर्ज किया गया. जहांगीरपुरी में बुधवार को एक्यूआई 418 दर्ज किया गया था, गुरुवार को 380 पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर! GRAP-2 के बाद भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI, इन राज्यों का है बुरा हाल