Kolkata News: चक्रवाती तूफान रेमल के असर को देखते हुए कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा आज यानी 26 मई, रविवार की दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन न करने का निर्णय लिया है.
26 May, 2024
Cyclonic Storm Remal: कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान रेमल के प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है. अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग हुई है, जिसमें रेमल से निपटने को लेकर खाका तैयार किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फ्लाइटें रद्द करने का फैसला
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के प्रवक्ता ने पीटीआई वीडियो को बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस समय अवधि में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं. इस दौरान कुल 394 उड़ानें हवाईअड्डे से आने-जाने के लिए संचालित नहीं होंगी. चक्रवात रेमल के प्रभाव को देखते हुए 26 मई को दोपहर 12 बजे से 27 मई को सुबह नौ बजे तक फ्लाइटें रद्द की गई हैं.
बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल की आशंका
चक्रवाती तूफान रेमल के 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 26 मई की आधी रात को पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश के निकटवर्ती समुद्री तटों पर टकराने की आशंका है. मौसम विभाग कार्यालय ने 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है. तूफान के समुद्र तट से टकराने के समय तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाकों में 1.5 मीटर तक की तूफानी लहर उठने की आशंका है.
यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में बन रहा है भीषण चक्रवाती तूफान, 135 KM/H की रफ्तार से टकराने की है संभावना