Delhi NCR Rain Alert : दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में दो दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में तापमान माइनस डिग्री में पहुंच गया है.
Delhi NCR Rain Alert : उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर ठंड वापस लौटने वाली है. पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ रही है जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में तापमान माइनस डिग्री में पहुंच गया है. इसके चलते उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है, कई राज्यों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी कर दिया है. इसी बीच दिल्ली में रविवार की सुबह हल्की धुंध भी दिखी. वहीं, 3-4 फरवरी, 2025 को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
दो दिनों तक रहेगी आसमान में धूप
मौसम विभाग की तरफ से दी जानकारी के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा दिन में धूप रहने की पूरी संभावना है और सोमवार की सुबह भी आसमान साफ रहेगा. लेकिन सोमवार के दिन दिल्ली-NCR में मौसम में काफी बदलाव देखें जा सकते हैं. इस दौरान राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
हरियाणा-पंजाब-राजस्थान में बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि 3 से लेकर 5 फरवरी तक उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है जिसमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य भी शामिल है. साथ ही हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन सब जगहों पर दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और बारिश के बाद मौसम के साफ रहने की ओर भी इशारा किया है. वहीं, मौसम विभाग ने बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और सोनमर्ग जिलों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें- खुशखबरीः 2 फरवरी से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, कर सकेंगे 140 तरह के गुलाब के फूलों का दीदार