Delhi Weather : दिल्ली में AQI गंभीर पहुंचकर बीते 24 घंटे में 409 दर्ज किया गया है. इसी बीच ठंड ने भी लोगों की दिक्कतों को बढ़ाना शुरू कर दिया है और दिल्ली के कई इलाकों में तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री भी मापा गया है.
Delhi Weather : राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. AQI का लेवल बीते 24 घंटे में 409 दर्ज किया गया है. वहीं, शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 370 के साथ ‘बहुत खराब’में दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली में तीव्र शीतलहर का माहौल भी बनने लगा है, फिलहाल लोगों को दूर तक देखने में काफी दिक्कत हो रही है. पूरे शहर में कोहरा छाया रहा और नमी का स्तर भी 68 से 97 प्रतिशत के बीच रहा.
न्यूनतम तापमान पहुंच सकता है 7 डिग्री
फिलहाल, मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान 20 और 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई है. वहीं, दिल्ली में शीतलहर अब तेज हो गई है और कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक मापा गया है. दूसरी तरफ IMD के मुताबिक, सफरदरजंग और पालम में 7.3 और 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ऐसे पहुंचता है गंभीर श्रेणी में AQI
0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है. अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- AQI In Delhi: दिल्ली में धुंध का साया, AQI पहुंचा 400 के पार; सांस लेना हुआ मुश्किल