Delhi AQI : दिल्ली-NCR में शीतलहर की वजह से लोगों की कंपकंपी छूट रही रही है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया.
Delhi AQI : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों की कंपकंपी बढ़ा दी है. वहीं, दिल्ली में सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, शीत लहर की वजह से कोहरे की चादर छाई हुई है लेकिन बाकी दिनों के मुकाबले आज कोहरा काफी कम है और वाहन चलाने वालों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
खराब श्रेणी में पहुंचा दिल्ली में AQI
मौसम विभाग ने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की वजह से ठिठुरन काफी बढ़ गई है. साथ ही मौसम विभाग की माने तो अभी ठंड से छुटकारा पाने के आसार नहीं दिख रहे हैं. दूसरी तरफ कोहरे की वजह से नई दिल्ली में कई ट्रेनें चल रही हैं तो कुछ रद्द कर दी गई हैं. इसी बीच दिल्ली में AQI की बात करें तो सुबह 9 बजे 318 दर्ज किया गया जिसे बहुत खराब श्रेणी में रखा गया है. आनंद विहार में 306, नरेला दिल्ली में 164, अलीपुर 159, वजीरपुर दिल्ली 177, मुंडका दिल्ली 161 और नोएडा सेक्टर-62 में AQI रहा है.
रविवार को नहीं निकली धूप
शनिवार को तेज बारिश के बाद रविवार को काफी ठंड बढ़ गई और यह पूरे दिन बन रही. साथ ही इस दिन धूप भी नहीं निकली जिसकी वजह से ठंड ने लोगों को कंपकंपी छूटा दी. दिल्ली में अगर बारिश की बात करें तो शनिवार की सुबह 8 से लेकर रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, हिमपात होने के कारण शिमला-चौपाल राष्ट्रीय राजमार्ग हो गया. इसके अलावा उत्तराखंड में चारधाम, हेमकुंड, औली समेत सभी ऊंची पहाड़ियों पर जम कर बर्फबारी हो रही है और केदारनाथ धाम पर तो करीब 3 फीट तक बर्फ की चादर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- पौष पूर्णिमा से शुरू होगा अमृत स्नान, भारी संख्या में डुबकी लगाने उमड़े लोग; CM योगी ने कही ये बात