Mumbai Monsoon 2024 : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश का दौर जारी है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, मुंबई में अगले 48 घंटे तक बारिश होने के आसार हैं.
20 June, 2024
Mumbai Monsoon 2024 : मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. लगातार जारी बारिश से गुरुवार को भी सड़कों पर पानी भर गया, जिसकी वजह से वाहन चालकों को दिक्कत पेश आई. खासकर सुबह लोगों को अपने काम पर जाने में काफी परेशानी हुई. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने मुंबई में अगले 48 घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुंबई में मानसून समय से दो दिन पहले यानी 9 जून को पहुंचा था, लेकिन इसके बाद से सुस्त पड़ा हुआ था.
केरल में 30 मई को पहुंचा मानसून
देश में अमूमन एक जून को मानसून की शुरुआत हुई है, लेकिन इस बार केरल में 30 मई को मानसून की दस्तक हुई थी. इसके बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है. रेन बेयरिंग सिस्टम 12 से 18 जून के बीच फिलहाल कोई ज्यादा असर नहीं डाल पाया है.
जून में सामान्य से कम बारिश का अनुमान
IMD ने ताजा अपडेट में कहा कि इस बार पूरे जून महीने में सामान्य से कम बारिश होगी. जून और जुलाई के महीने में किसानों को मानसून का इंतजार रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि खरीफ फसल की ज्यादातर बुवाई इसी समय के दौरान की जाती है. अगर इस बार अच्छी बारिश नहीं होती है तो फिर किसानों की फसल पर इसका असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : IMD Weather Update: UP-दिल्ली समेत कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, 23 जून से फिर सताएगी भीषण गर्मी