Nautapa 2024 Date: भीषण गर्मी के नौ दिन यानी ‘नौतपा’ की 25 मई से शुरूआत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में इसका असर दिखने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है.
26 May, 2024
Nautapa 2024 Date: भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है, ऐसे में कई लोग चिलचिलाती गर्मी ले बहाल हैं. इसके साथ ही भोपाल में पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत देने के लिए प्रशासन के जरिए सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है. चिलचिलाती धूप के बीच राजधानी भोपाल में कई लोगों को चेहरा और सिर ढके देखा गया.
चिलचिलाती गर्मी का अलर्ट जारी
चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट (Alert) भी जारी किया है. साथ ही IMD (India Meteorological Department) के मुताबिक मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की हालात बनी रह सकती है और पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. इसके साथ ही राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का भी अनुमान है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
क्या होता है नौतपा (Nautapa)?
नौतपा शब्द नौ दिनों तक पड़ने वाली भयानक गर्मी के समयकाल को कहा जाता है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने मई महीने के आखिरी दिनों में और ज्यादा गर्मी की संभावना जताई है. साथ ही IMD (India Meteorological Department) का कहना है कि उत्तर और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में औसत तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा और ऐसी हालत में लोगों को घरों में रहने की भी अपील की गई है. भीषण गर्मी को देखते हुए कई स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. कई जगह स्कूलों में समर वेकेशन का एलान भी कर दिया गया है.
यहां भी पढ़ें: Cyclone Remal: 26 मई को कोलकाता एयरपोर्ट पर 21 घंटों के लिए रद्द की गईं उडानें