Weather Forecast : दिल्ली के लोग तेज गर्मी झेल रहे हैं. कुछ दिनों से यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.
27 May, 2024
Weather Forecast : दिल्ली में नौतपा के चलते भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कई लोगों को चेताया है और घरों में रहने की अपील भी की है. भीषण गर्मी के चलते सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. साथ ही ऑटो ड्राइवरों और आइसक्रीम बेचने वालों का कहना है लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं. इससे उनकी कमाई कम हो रही है.
डॉक्टरों ने घरों में रहने की अपील की
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में कुछ दिन और लू चलने का अनुमान लगाया है. डॉक्टरों ने दिन में घर से निकलने वालों को चेहरे और सिर ढंकने और खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा लिक्विड लेने की सलाह दी है. इसके अलावा एक्पटर्स का कहना है कि तेज गर्मी के चलते लोगों को हाइड्रेट रहने के साथ-साथ अपने खाने पीने का भी ध्यान रखना होग.
गर्मी में टूरिस्ट भी नहीं आए नजर
दिल्ली प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इन दिनों दिल्ली का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम आर्द्रता का स्तर 62 फीसदी रहा. राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी की वजह से सड़कों पर भी सन्नाटा पड़ा हुआ नजर आया. पर्यटन स्थल में भी लोगों की आज कम आवाजाही देखी गई.
यहां जानें वाकी राज्यों के मौसम का हाल…
यह भी पढ़ें: Cyclone Remal: चक्रवात ‘रेमल’ ने पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दस्तक दी, मचाई भारी तबाही