Yuzvendra-Dhanashree Divorce: धनाश्री वर्मा युजवेंद्र चहल के साथ डिवोर्स को लेकर लगातार लाइमलाइट में छाई हुई हैं. आज तलाक की सुनवाई के लिए धनाश्री कोर्ट पहुंची. जहां से उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसके बाद लोग उनपर भड़क रहे हैं.
Yuzvendra-Dhanashree Divorce: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर खबरों में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों तलाक के लिए 20 मार्च यानी आज कोर्ट पहुंचे जहां से धनाश्री का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में धनाश्री वाइट टॉप और डेनिम के साथ चश्मा और मास्क लगाए हुए नजर आईं. तो वहीं वो पैपराजी पर काफी भड़कती हुई दिखी. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो के सामने आते ही सभी ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

धनाश्री ने फोटोग्राफर से गुस्से में क्या कहा ?
धनाश्री आज अपनी मां के साथ कोर्ट के बाहर नजर आईं. जहां पैप्स की भीड़ से वो काफी ज्यादा परेशान हो गईं और अचानक से भड़क गई. दरअसल धनाश्री को जाने में दिक्कत हो रही थी और तभी एक पैपराजी का बैलेंस बिगड़ा और वो गिर पड़ा. तभी इन सबसे गुस्सा होकर उन्होंने कहा कि क्या कर रहे हो आप ? ये क्या तरीका है ? इसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं. बता दें, क्रिकेटर और धनाश्री ने इस साल 5 फरवरी को फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने के कारण कूलिंग ऑफ अवधि को माफ करने की मांग भी की थी.

दोनों के तलाक पर बांद्रा कोर्ट ने लगाई मुहर
युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच अब तलाक हो चुका है. मुंबई की फैमिली कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी है. वहीं, शादी के 5 साल बाद दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गई है. सुनवाई के दौरान युजवेंद्र और धनश्री दोनों ही मुंबई के फैमिली कोर्ट में मौजूद रहे. बता दें कि ये कपल पिछेले ढाई साल से अलग-अलग रह रहे थे.

धनाश्री हुईं ट्रोल
जबसे यह खबर सामने आई थी कि धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक होने वाला है तभी से धनाश्री को ट्रोल किया जा रहा है. वह कहीं पर भी दिख जाए लोग उनके बारे में काफी कुछ कहते हुए नजर आते हैं. लोग उनके लिए गोल्ड डिगर जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में भी यही हुआ जब धनाश्री कोर्ट पहुंची तो लोगों ने उस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में अरमान-अभीरा को तबाह करेगी रुही, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट