Yograj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एक्टर योगराज सिंह (Yograj Singh) ने कई पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. हालांकि, वो सबसे ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.
13 January, 2025
Yograj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yograj Singh) के पिता योगराज सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह एक एक्टर भी हैं. हालांकि, योगराज सिंह अपने काम की वजह से कम और अपने बयानों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल हो रहा है. योगराज सिंह का कहना है कि हिंदी मर्दों की नहीं बल्कि महिलाओं की भाषा है. खास बात है कि ये बयान देते समय योगराज खुद हिंदी में बात कर रहे थे. वैसे ये पहली बार नहीं है कि जब युवराज सिंह के पिता अपने किसी बयान को लेकर चर्चा में आए हों. हालांकि, इस बारे में फिर कभी बात होगी. आज हम आपके लिए योगराज सिंह की कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.
भाग मिल्खा भाग
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में योगराज सिंह ने ‘कोच रणवीर सिंह’ की भूमिका निभाई थी.
इंडियन 2
योगराज सिंह कई तमिल फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. साल 2024 में रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ में भी वो नजर आए. एस शंकर के डायरेक्शन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ओटीटी पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः एक्टिंग ही नहीं सिंगिंग से भी जीता दिल, Piyush Mishra की ये 5 फिल्में जो करती रहेंगी लोगों का मनोरंजन
सिंह इज ब्लिंग
अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में योगराज सिंह ने अक्षय के पिता का किरदार निभाया था. ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. लारा दत्ता, रति अग्निहोत्री और के के मेनन भी फिल्म में अहम रोल में थे.
चंडीगढ़ करे आशिकी
डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे. फिल्म में योगराज सिंह आयुष्मान के गुरु के रोल में नजर आए.
यह भी पढ़ेंः 42 साल के हुए Aamir Khan के भांजे, पहली फिल्म से बने लोगों के फेवरेट; अब सालों से हैं इंडस्ट्री से गायब