Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सम्रद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर शो में रूही का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. अरमान और अभीरा से बदला लेने के लिए रूही सारी हदें पार करने वाली है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के शो में लीप के बाद अरमान ने अपना खुद का ट्रैवल बिजनेस शुरू कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ, अभीरा मां बनने की कोशिशों में लगी हुई है.अभीरा और अरमान के बच्चे के ट्रैक को लेकर कई नई चीजें हो रही हैं. हाल ही में देखा गया कि अभीरा IVF के जरिए मां बनने की कोशिश करती है, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद अभीरा और अरमान फूट-फूट कर रोए. हालांकि अब रूही सरोगेसी के जरिए उन दोनों के बच्चे को जन्म देने का फैसला कर चुकी है. क्योंकि उसको लगता है कि जब वो कोमा में थी तब अभीरा ने उसेके बच्चे दक्ष की काफी देखभाल की थी. आगे की कहानी में और मजा आने वाला है. चलिए बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में और क्या-क्या होगा.

रूही छीनेगी अभीरा-अरमान की खुशियां
अभीरा और अरमान आजकल अपने बच्चे की आने की वजह से काफी खुश हैं. दोनों को आसानी से उनके बच्चे के लिए रूही के रूप में सेरोगेट मदर भी मिल गई है. लेकिन इन दोनों की ये खुशियां ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाली है क्योंकि रूही का असली चेहरा धीरे-धीरे सबके सामने आने वाला है. दरअसल कुछ दिनों बाद अब रूही अभीरा-अरमान को उनके बच्चे के लिए तड़पाती नजर आएगी. वो उन दोनों के सामने कई तरह की शर्तें रखने वाली है. जिसके आगे अरमान और अभीरा को बार-बार झुकना पड़ेगा क्योंकि दोनों ही अपने बच्चे के लिए पागल हैं. हालांकि बाद में दोनों को अपने फैसले पर काफी ज्यादा पछतावा भी होने वाला है कि उन्होंने बच्चे के लिए रूही को क्यों चुना.

परिवार के सामने सेरोगेसी का खुलासा
शो के आने वाले ऐपिसोड में रूही का ये फैसला पोद्दार परिवार में तूफान लाने वाला है. पूरा परिवार एक पिकनिक पर जाने वाला है जहां रूही के मां बनने के सच का खुलासा होगा. अब एक तरफ जहां परिवार के ज्यादातर लोग इस फैसले से खुश होंगे, तो वहीं कावेरी इस फैसले पर भड़कती नजर आएगी. अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि आगे कहानी क्या मोड़ लेती है और क्या रूही कैसे अभीरा और अरमान की जिंदगी में विलन बनती नजर आएगी.
यह भी पढ़ें: Dhanashree Verma से तलाक के बाद Yuzvendra Chahal की T-shirt पर क्यों हुआ बवाल, Qoute पढ़कर चौंके लोग