Year-Ender 2024: एड शीरन (Ed Sheeran), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), दुआ लीपा ( Dua Lipa) और मरून फाइव (Maroon Five) जैसे दिग्गज सिंगर्स के नाम रहा साल 2024.
30 December, 2024
Year-Ender 2024: संगीत प्रेमियों के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा. फैन्स को इस साल दुनिया भर के दिग्गज संगीत कलाकारों के अलग-अलग कॉन्सर्ट का आनंद लेने का मौका मिला. इस दौरान इंटरनेशनल कलाकारों और उनके कार्यक्रमों को देखने के साथ-साथ लोगों ने भारतीय सिंगर्स के कार्यक्रमों का भी खूब मजा लिया. दर्शकों ने एक ओर जोनास ब्रदर्स, मरून फाइव, ब्रायन एडम्स और दुआ लीपा (Dua Lipa) जैसे ग्लोबल आइकन के लाइव कॉन्सर्ट का आनंद लिया. वहीं, दूसरी ओर पंजाब की खुशबू लिए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), ए. पी. ढिल्लों और करण औजला ने भी अपने कॉन्सर्ट से लोगों का खूब दिल जीता.
बढ़ती लोकप्रियता
ये म्यूजिक प्रोग्राम भारत में न केवल बढ़ते अंतरराष्ट्रीय संगीत की लोकप्रियता को दिखा रहे थे बल्कि इंडियन म्यूजिक की बढ़ती शोहरत के पुख्ता सबूत भी उजागर कर रहे थे. साल 2024 के हिट म्यूजिक कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर, दुआ लीपा का फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट, प्रतीक कुहाड़ का सिल्हूट्स टूर, शिलांग चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल में एकॉन का प्रदर्शन, पीटर कैट रिकॉर्डिंग कंपनी का गुड लक बीटा और ब्रायन एडम्स का शो हैप्पी इट हर्ट्स शामिल है.
यह भी पढ़ेंः Loveyapa: लो जी अब होगा ‘लवयापा’, बोनी कपूर की बेटी और आमिर खान के बेटे के बीच हो ना जाए कहीं स्यापा !
खुश हुए फैन्स
इन सिंगर्स के कॉन्सर्ट खचाखच भरे हुए थे. कुछ ही मिनटों में इनकी टिकटें बिक गईं. जहां 2024 संगीत प्रेमियों के लिए शानदार रहा तो वहीं, नया साल भी खुशनुमा रहने की उम्मीद है. एड शीरन भारत के 6 शहरों में अपना कॉन्सर्ट करने की तैयारी में हैं. उम्मीद है कि इस कॉन्सर्ट की टिकटें भी जल्दी ही बिक जाएंगी. म्यूजिक प्रोग्राम और कलाकारों की शानदार फेहरिश्त के साथ कोल्डप्ले “म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025” भारत में भी प्रदर्शन करेगा. उन्होंने वादा किया है कि 2025 में होने वाला भारत में उनका टूर संगीत प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंः Top 5 Pakistani Dramas: ये हैं 5 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पाकिस्तानी ड्रामा, India में भी पसंद किए गए खूब