Mardaani 3: यश राज फ्लिम्स की हिट फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ का तीसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने इसे लेकर अनाउंसमेंट भी कर दी है.
13 December, 2024
Mardaani 3: यश राज फ्लिम्स अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ का चौथा पार्ट लाने की तैयारी में हैं. हाल ही में मेकर्स ने ‘मर्दानी 3’ को लेकर अनाउंसमेंट भी कर दी है. रानी मुखर्जी एक बार फिर इस फ्रेंचाइजी में पुलिस ऑफिसर ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ के रूप में वापसी करने वाली हैं. फिल्म बैनर ने शुक्रवार को ही रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ की घोषणा की है.
कब रिलीज होगी फिल्म
बैनर ने सोशल मीडिया पर ‘मर्दानी 3’ की अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि फिल्म को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट करेंगे. अभिराज इससे पहले ‘बैंड बाजा बारात’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’, ‘जब तक है जान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी यशराज बैनर की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. अब बात करें इस फिल्म की रिलीज डेट की तो उसके लिए अभी फैन्स को काफी इंतजार करना पड़ेगा. आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनने वाली ‘मर्दानी 3’ साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अगले साल शुरू होगी शूटिंग
हाल ही में रानी मुखर्जी ने बताया था कि ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू हो जाएगी. एक्ट्रेस ने कहा- ‘पुलिस की वर्दी पहनना और ऐसा किरदार निभाना हमेशा खास होता है. इस किरदार ने हमेशा प्यार दिया है. ‘मर्दानी 3′ उन सभी गुमनाम और बहादुर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि है, जो हमें सुरक्षित रखने के लिए हर दिन मेहनत करते हैं’.
यह भी पढ़ेंःRaj Kapoor@100: मर कर भी एक्शन-एक्शन चिल्लाना चाहते थे ‘शोमैन’, जब आखिरी वक्त में बेटी से कहा- ‘मेरे शव को…’
कैसी होगी ‘मर्दानी 3’
वहीं, रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी 3’ पर बात करते हुए कहा- ‘इस बार फिल्म ज्यादा थ्रिल, डार्क और खतरनाक होने वाली है. ‘मर्दानी’ एक पसंदीदा फ्रेंचाइज़ी है और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है. मैं अपनी फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं.’ रानी मुखर्जी ने आगे कहा- ‘मुझे उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को भी उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने देते आए हैं.’
हिट फ्रेंचाइजी की शुरुआत
पहली ‘मर्दानी’ फिल्म साल 2014 में आई थी जिसे दिवंगत प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद साल 2019 में
‘मर्दानी 2’ रिलीज हुई जिसे गोपी पुथ्रन ने निर्देशित किया. गोपी ने ही पहले भाग की कहानी लिखी थी.
यह भी पढ़ेंः Allu Arjun Arrested: Pushpa 2 की बंपर कमाई के बीच गिरफ्तार हुए Allu Arjun, जानें पूरा मामला