Toxic First Glimpse: सुपरस्टार यश (Yash) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने अपने फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है.
08 January, 2025
Toxic First Glimpse: KGF स्टार यश (Yash) आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, यश ने बुधवार को अपने 39वें बर्थडे पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स’ (Toxic) का फर्स्ट लुक जारी किया है.
KGF के बाद Toxic
गीतू मोहनदास यश की ‘टॉक्सिक’ को डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले वो ‘मूथॉन’ और ‘लायर्स डाइस’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2) के बाद ‘टॉक्सिक’ यश का पहला प्रोजेक्ट है. KGF 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी. बर्थडे के दिन यश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘टॉक्सिक का पहला लुक शेयर किया.
यह भी पढ़ेंः 11 जनवरी को रिलीज होगा Pushpa 2 का नया वर्जन, Allu Arjun लगाएंगे एक्सट्रा फुटेज का तड़का
यश का किलर अंदाज
59 सेकंड की क्लिप में व्हाइट सूट पहने यश सिगार पीते हुए ‘पैराइसो’ नाम के एक पॉश नाइट क्लब में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, आप ‘टॉक्सिक’ के टीजर को अपने परिवार वालों के साथ नहीं देख पाएंगे. टीजर में काफी एडल्ट कंटेंट है. वहीं, अभी तक मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. हालांकि, फैन्स काफी बेसब्री से ‘टॉक्सिक’ को सिनेमाघरों में देखने का इंतजार कर रहे हैं.
KGF और KGF 2 की सक्सेस ने यश को पैन इंडिया स्टार बना दिया. अब ‘टॉक्सिक’ को लोग कितना पसंद करेंगे ये वक्त बता देगा. वहीं, खबर है कि इस फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में होंगी. हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, नयनतारा और श्रुति हासन भी फिल्म के अहम किरदारों में दिखाई देंगी. हालांकि, अभी तक ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स की तरफ से बाकी स्टारकास्ट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है. यानी अभी भी फिल्म की बाकी कास्ट और रिलीज डेट की अनाउंसमेंट होनी बाकी है.
यह भी पढ़ेंः साउथ एक्टर Ajith Kumar की कार का हुआ दुबई में खतरनाक एक्सीडेंट, उड़े गाड़ी के परखच्चे