Home Entertainment क्या अक्षय कुमार की Sky Force लगाएगी खिलाड़ी के डूबते करियर को पार? एडवांस बुकिंग में ही दे दी कई फिल्मों को मात

क्या अक्षय कुमार की Sky Force लगाएगी खिलाड़ी के डूबते करियर को पार? एडवांस बुकिंग में ही दे दी कई फिल्मों को मात

by Live Times
0 comment
Sky Force Day 1 Prediction: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' आज यानी 24 जनवरी को रिलीज हो गई है. ऐसे में जानते हैं कैसी रही फिल्म की एडवांस बुकिंग.

Sky Force Day 1 Prediction: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ आज यानी 24 जनवरी को रिलीज हो गई है. ऐसे में जानते हैं कैसी रही फिल्म की एडवांस बुकिंग.

Sky Force Day 1 Prediction: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले 24 जनवरी यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म के जरिए वीर पहाड़िया डेब्यू कर रहे हैं. पिछले काफी वक्त से खिलाड़ी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई हैं. ऐसे में नए साल में आ रही उनकी पहली फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कैसा प्रदर्शन किया है? अक्षय कुमार की इस फिल्म की तुलना पिछले साल 26 जनवरी के मौके पर आई ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ से की जा रही है. फाइटर ने ओपनिंग डे पर 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, अक्षय की फिल्‍म पहले दिन ऐसा कोई धमाल मचाती हुई नजर नहीं आ रही है. हालांकि, फिल्‍म की एडवांस बुकिंग अच्‍छी हुई है.

एडवांस बुकिंग में बिके 1.60 लाख टिकट

अक्षय कुमार बीते 4 साल से लगातार 10 फ्लॉप फिल्‍में दे चुके हैं. ऐसे में जमीनी स्तर उनका दबदबा थोड़ा कम तो जरूर हुआ है. ‘स्‍काई फोर्स’ के साथ भी यही होने वाला है, क्‍योंकि स्टारडम के बावजूद इस फिल्‍म की एडवांस बुकिंग बंपर नहीं हो पाई है. जब फिल्‍म की प्री-सेल्‍स शुरू हुई तो, पहले 24 घंटे में सिर्फ 12 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी. वहीं, बीते दो दिनों में इसमें इजाफा देखा गया है. फिल्‍म ने आख‍िरकार 12,127 शोज के लिए 1 लाख 60 हजार 828 टिकटों की प्री-सेल्‍स बुकिंग कर ली है.

स्‍काई फोर्स’ फर्स्‍ट डे कलेक्‍शन प्रेडिक्‍शन

अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों की तुलना में ‘स्काई फोर्स’ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि बॉक्‍स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ का दबदबा भी अब खत्‍म हो गया है. हाल के दिनों में रिलीज हुई सभी हिंदी फिल्में जैसे इमरजेंसी, फतेह, गेम चेंजर असफल साबित हुई हैं. ऐसे में अक्षय और डेब्‍यू कर रहे वीर पहाड़‍िया की ‘स्‍काई फोर्स’ के पास बढ़‍िया मौक है, जहां वह फैन्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. एडवांस बुकिंग के आंकड़े और बाकी तमाम हालातों को देखते हुए उम्‍मीद लगाई जा रही है कि ‘स्काई फोर्स’ ओपनिंग डे पर 7-9 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लेगी.

‘स्‍काई फोर्स’ का बजट, अक्षय की पिछली फिल्‍मों का हाल

‘स्‍काई फोर्स’ का बजट 150-160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसका बड़ा हिस्‍सा VFX पर खर्च किया गया है. ऐसे में इस फिल्‍म के लिए चुनौती अध‍िक है. आगे रविवार को ही 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) भी है. ऐसे में फिल्‍म को एक नेशनल हॉलीडे का लाभ भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Viral Girl : थम नहीं रही सुरीले नैनों वाली मोनालिसा की मुश्किलें, इस कदर खूबसूरती बनी आफत

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00