Who is Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक हो चुका है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज यानि की 20 मार्च को इनके डिवोर्स पर फैसला सुनाया है. इसी बीच धनाश्री का नया गाना भी रिलीज हुआ है.
Who is Dhanashree Verma: भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा की राहें अब अलग हो गई हैं. कपल का आज का तलाक हो गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाया. साथ ही शादी को बिना किसी कूलिंग पीरियड के खत्म करने की मंजूरी भी दे दी है. बता दें कि दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. ऐसे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि युजवेंद्र Ex-Wife धनाश्री क्या करती हैं, कितना कमाती हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं उनसे जुड़ी हर एक अपडेट.

कौन है धनाश्री वर्मा
आपको जानकर हैरानी होगी कि धनाश्री एक डॉक्टर हैं और उन्होंने साल 2014 में डेन्टिस्ट की पढ़ाई की थी. हालांकि, उन्होंने डॉक्टर बनने की बजाए एक कोरियोग्राफर, फिटनेस ट्रेनर और यूट्यूबर बनना ज्यादा पसंद किया और ये उनके करियर के लिए अच्छा साबित हुआ. उनके पास अपने डांस और कोरियोग्राफी से काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. धनाश्री सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उनकी डांस वीडियोस को लाखों लोग पसंद करते हैं. वहीं, बात करें उनकी नेट वर्थ की तो आपको बता दें कि उनकी टोटल नेटवर्थ करीब 24 करोड़ बताई जाती है. इतना ही नहीं, वह ब्रांड एंडोर्समेंट और कोरियोग्राफी के काम से भी काफी अच्छी कमाई करती हैं.

कैसे हुई थी युजवेंद्र से मुलाकात ?
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा की मुलाकात कोरोनाकाल में हुई थी. जब युजवेंद्र ने कोरोना महामारी के समय धनाश्री की डांस क्लास को जॉइन किया था. वह धनाश्री वर्मा से ऑनलाइन डांस सीख रहे थे. दोनों के बीच उसी समय काफी अच्छी बातचीत हुई थी. चहल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक बार धनाश्री से पूछा था कि आप इतना खुश कैसे रहती हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं ऐसी ही हूं और हमेशा खुश रहती हूं. बस उसी दिन मैंने सोच लिया था कि मैं इन्हें ही अपना जीवनसाथी बनाऊंगा. दोनों की मुलाकात हुई और चहल ने कहा कि मैं आपको डेट नहीं करना चाहता बल्कि सीधा शादी करना चाहता हूं. इसके बाद दिसंबर 2020 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी.

धनाश्री वर्मा का नया गाना हुआ रिलीज
युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब धनाश्री वर्मा का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में कोरियोग्राफर के साथ बेवफाई होती हुई नजर आ रही है. ये गाना अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में धनाश्री बहुत इमोश्नल नजर आ रही हैं और लोग इस गाने को उनके तलाक से जाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने का नाम ‘देखा जी देखा मैंने’ है.
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से तलाक के लिए कोर्ट पहुंची धनाश्री वर्मा ने पैपराजी के साथ किया मिसबिहेव, लोगों ने किया ट्रोल