Home Entertainment Weekend Entertainment: इस वीकेंड बिताना है परिवार के साथ समय तो इन फिल्मों और सीरीज को कर लें लॉक

Weekend Entertainment: इस वीकेंड बिताना है परिवार के साथ समय तो इन फिल्मों और सीरीज को कर लें लॉक

by Live Times
0 comment
Weekend Entertainment: काफी वक्त से फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन शुरू है. ऐसे में इस वीकेंड आपके पास कई ऑप्शन हैं.

Weekend Entertainment: काफी वक्त से फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन शुरू है. ऐसे में इस वीकेंड आपके पास कई ऑप्शन हैं.

Weekend Entertainment: बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा रहा है. ‘रॉकस्टार’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘लैला मजनू’, ‘हम आपके हैं कौन!’ जैसी फिल्में पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं, कई बार आलस की वजह से सिनेमाघरों में मूवी देखने नहीं जा पाते हैं. इसके लिए वह घर बैठे OTT पर कई फिल्मों का मजा ले सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस वीकेंड पर कौन-कौन सी मूवीज रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते कई रोमांचक OTT प्रीमियर की श्रृंखला देखने को मिलेगी, जिसमें मिसेज और द मेहता बॉयज जैसी फिल्में शामिल हैं.

‘मिसेज’

काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आरती कदव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिसेज’ ने फैन्स का इंतजार खत्म कर दिया है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​​मुख्य भूमिका में हैं. इसकी कहानी एक ऐसी महिला की है जो एक सफल पति से शादी के बाद जीवन में आगे बढ़ती है और लोगों के मानदंडों के अनुरूप खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष करती है. वह शुरू में शादीशुदा महिलाओं से अपेक्षित ढांचे में फिट होने के लिए अपने सपनों को दबाती है. हालांकि, समय के साथ वह इन मुश्किलों को तोड़ने और अपनी किस्मत खुद बनाने का साहस पाती है. ये फिल्म 7 फरवरी, 2025 को जी5 पर रिलीज हो चुकी है.

‘मेहता बॉयज’

अपने अभिनय से दर्शकों को लुभाने के लिए मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी ने एक बार फिर कुछ नया करने की कोशिश की है. बोमन ईरानी ने अब ‘द मेहता बॉयज’ के साथ निर्देशन में कदम रखा है. अविनाश तिवारी के साथ उनकी इस ड्रामा फिल्म ने कई फिल्मों के मुकाबले काफी प्रशंसा बटोरी है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 फरवरी को रिलीज हो चुकी है.

‘बड़ा नाम करेंगे’

स्ट्रीमिंग की दुनिया में अपनी शुरुआत करते हुए सोराज बड़जात्या ने रितिक घनशानी और आयशा कडुस्कर समेत कई कलाकारों के साथ अपनी एक नई जर्नी शुरू की है. पलाश वासवानी की डायरेक्श में बनी यह सीरीज ऋषभ और सुरभि की यात्रा पर आधारित है, जो एक जेनरेशन जेड जोड़ी है. मुख्य जोड़ी के साथ इस शो में कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, जमील खान, राजेश तैलंग और अंजना सुखानी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं. इस सीरीज को आप सोनीलिव पर 7 फरवरी से देख सकते हैं.

‘बेबी जॉन’

साल 2024 में क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और कई अन्य कलाकार हैं. ट्रेलर में वरुण को जॉन और उनकी बेटी के बीच दिल को छू लेने वाले रिश्ते की कहानी को दिखाया है. साथ ही पुलिस अधिकारी के रूप में उनके अतीत की झलक भी दिखाई गई है. इस फिल्म में जैकी का खतरनाक खलनायक वाला रूप भी दिखाया गया है. इसमें राजपाल यादव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कहानी जॉन पर आधारित है, जो अपनी बेटी खुशी के साथ एक शांत जीवन जी रहा है, लेकिन अपने दर्दनाक अतीत का बोझ भी ढो रहा है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 फरवरी से ही देख सकते हैं.

‘मेडिकल ड्रीम्स’

‘मेडिकल ड्रीम्स’ NEET उम्मीदवारों श्री, ध्वनि और समर्थ के जीवन की एक कहानी है. उनकी यात्रा को सुब्रत सिन्हा की ओर से आकार दिया गया है, जो एक समर्पित जीव विज्ञान शिक्षक हैं, जिसका किरदार शरमन जोशी ने निभाया है, जो एक संरक्षक और प्रेरक दोनों के रूप में कार्य करते हैं, जो उन्हें इस महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारी के साथ आने वाले गहन शैक्षणिक दबाव और व्यक्तिगत संघर्षों के माध्यम से मार्गदर्शन करते हैं. इस सीरीज को आप यूट्यूब पर 4 फरवरी से देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: लगा मंगेशकर के ये 10 खूबसूरत गाने जिन्हें सुनकर याद आ जाएगा हिन्दी सिनेमा का सुनेहरा दौर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00