Shahid Kapoor Upcoming Movie: मशहूर फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की अगली फिल्म में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ नाना पाटेकर (Nana Patekar) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी नजर आएंगे.
19 December, 2024
Shahid Kapoor Upcoming Movie: विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अब तक ‘कमीने’ और ‘हैदर’ जैसी शानदार फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं. अब एक बार फिर दोनों बड़े पर्दे पर जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर काम करने वाले हैं. शाहिद के अलावा नाना पाटेकर (Nana Patekar) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी विशाल की नई फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे.
ये एक्ट्रेस निभाएंगी साथ
शाहिद कपूर के साथ फिल्म में तृप्ति डिमरी लीड रोल में दिखाई देंगी. ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार होगी. हालांकि, अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है. बावजूद इसके मेकर्स इसे बड़ी एक्शन कमर्शियल इंटरटेनर बता रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का प्रोडक्शन 6 जनवरी से शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि विशाल भारद्वाज के साथ शाहिद कपूर की फिल्म ‘कमीने’ को लोगों ने काफी पसंद किया था जो साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी अहम भूमिका में थीं. फिर साल 2014 में उनकी फिल्म ‘हैदर’ को भी फैन्स का खूब प्यार मिला. ऐसे में विशाल और शाहिद की अगली फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
नाना पाटेकर का वनवास
अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों अपनी फिल्म ‘वनवास’ को लेकर चर्चा में हैं. अनिल शर्मा की ये फैमिली ड्रामा 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा नाना पाटेकर रणदीप हुडा की आने वाली फिल्म ‘जाट’ में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर में ड्रेस कोड ! प्रशासन ने बताया- क्या पहनकर आएं श्रद्धालु; आप भी कर लें नोट