Vinod Khanna: कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने से पहले स्मिता पाटिल दूरदर्शन पर मराठी समाचार पढ़ा करती थीं.
19 October, 2024
Vinod Khanna: 70 के दशक में जब ब्लैक एंड वाइट टीवी में स्मिता पाटिल बड़ी बिंदी लगाकर दिखती थीं तो लोग उन्हें देखते ही रहते. उनकी लंबी गर्दन और बैठी हुई आवाज ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. न्यूज पढ़ने से कुछ मिनट पहले ही स्मिता अपनी जींस पर साड़ी बांध लिया करती थीं. उस जमाने में जिन लोगों को मराठी बोलनी नहीं आती थी वह भी शाम को दूरदर्शन पर स्मिता को सुनने लगे. उस वक्त के मशहूर डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने भी स्मिता को पहली बार TV पर ही देखा था. तभी से वह स्मिता को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे. इतना ही नहीं, विनोद खन्ना तो स्मिता से इतने इम्प्रेस थे कि अगर वह बंबई में होते तो स्मिता का न्यूज शो देखने के लिए वक्त पर अपने घर पहुंच जाते थे.
ऐसे मिली पहली फिल्म
स्मिता पाटिल ने सबसे पहले अरुण कोपकर की एक डिप्लोमा फिल्म की. उन्हीं दिनों श्याम बेनेगल अपनी फिल्म ‘निशांत’ के लिए एक नया चेहरा ढूंढ रहे थे. स्मिता ने भी इसके लिए ऑडिशन दिया और उन्हें चुना भी गया. मगर इतनी बड़ी फिल्म देने से पहले श्याम बेनेगल ने स्मिता को फ़िल्म ‘चरणदास चोर’ कास्ट किया. शूटिंग के वक्त उन्हें एहसास हुआ कि स्मिता एक बड़ी कलाकार हैं और उन्होंने ‘निशांत’ के लिए स्मिता को साइन कर लिया. तो ऐसे शुरू हुआ स्मिता पाटिल का फिल्मी सफर.
आर्ट फिल्मों की मलिका
स्मिता पाटिल ने आर्ट फिल्मों में तो अपना जलवा दिखाया ही साथ ही ‘शक्ति’और ‘नमकहलाल’ जैसी फार्मूला फ़िल्मों में भी हाथ आजमाया.
हां, मगर जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘नमकहलाल’ के लिए बारिश में भीगते हुए हॉट डांस शूट किया तो शूटिंग के बाद वह रो पड़ीं. इसलिए नहीं कि उन्होंने बोल्ड डांस किया था बल्कि इसलिए क्योंकि अब तक दुनिया उन्हें जिस रूप में देखती थी वह इससे बिल्कुल उलट था.
यह भी पढ़ेंः31 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने छोड़ी दुनिया, दूरदर्शन में बनीं न्यूज एंकर और फिर बॉलीवुड की बड़ी स्टार