Border 2: साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border 2) के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन भी अहम भूमकिा में हैं.
16 January, 2025
Border 2: जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border 2) साल 1997 में रिलीज हुई थी. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. अब इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है जिसमें सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (varun Dhawan) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे. अब वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में मेकर्स ने इस बारे में जानकारी दी.
सनी देओल की वापसी
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल भी दमदार वापसी के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- ‘एक्शन, धैर्य और देशभक्ति! वरुण धवन ने झांसी के खूबसूरत छावनी क्षेत्रों में बॉर्डर 2 की जर्नी शुरू की.’ निर्माताओं के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ देशभक्ति और साहस की कहानी है. ये भी बताया जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः 49 की उम्र में 30 की लगती हैं Shalini Passi, जवां और खूबसूरत दिखने के लिए रोज करती हैं ये काम
कब रिलीज होगी फिल्म
‘बॉर्डर’ का सीक्वल 23 जनवरी, 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आपको बता दें कि जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी ‘बॉर्डर’ में साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध का एक अहम अध्याय दिखाया गया था. जून, 1997 में रिलीज होने वाली बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस बड़ी सफलता हासिल की थी. सनी देओल के अलावा इस फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, राखी, पूजा भट्ट, शरबानी मुखर्जी, कुलभूषण खरबंदा और तब्बू जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे.
यह भी पढ़ेंः हीरो बनने से पहले ये काम करते थे Sidharth Malhotra, दिल्ली के लड़के ने ऐसे बनाई बॉलीवुड में पहचान