Utkarsh Sharma: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर अनिल शर्मा (Anil Sharma) के बेटे उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ रिलीज हो चुकी है.
21 December, 2024
Utkarsh Sharma: ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म ‘वनवास’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को भी उनके पिता ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता से चर्चा में आए उत्कर्ष शर्मा ने हाल ही में PTI के साथ एक इंटरव्यू में अपने फ़िल्मी करियर के बारे में बात की. उत्कर्ष ने उन अनुभवों के बारे में बात की, जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया में उनकी जगह बनाई.
सलमान खान से कनेक्शन
उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि एक्टिंग की दुनिया में आने का फैसला पिता अनिल शर्मा की फ़िल्म ‘वीर’ के निर्माण के दौरान हुआ था. इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान को नजदीक से काम करते हुए देखा. इस अनुभव ने उत्कर्ष को सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेरित किया.
गदर की सक्सेस के बाद भी संघर्ष
इंटरव्यू में उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को भी याद किया, जब उन्हें ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में बाल कलाकार के रूप में लिया गया था. इस फ़िल्म की अपार सफलता के बावजूद, उत्कर्ष को संघर्ष करना पड़ा. स्टारडम के बदले टैलेंट पर बात करते हुए, उत्कर्ष ने आज के फिल्म उद्योग में सोशल मीडिया के असर पर भी अपने विचार रखे. एक्टर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सोशल मीडिया एक एक्टर की लोकप्रियता को बढ़ा सकता है, लेकिन ये भ्रामक भी हो सकता है. उत्कर्ष शर्मा के अनुसार, फिल्म एक्टर्स को ऑनलाइन लोकप्रियता की तलाश में फंसने की जगह अपने काम पर फोसक करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Emergency की रिलीज को लेकर खुश हैं Shreyas Talpade, Kangana Ranaut की तारीफ में कही ये बात
वनवास से उम्मीद
उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ नाना पाटेकर और सिमरत कौर भी अहम भूमिका में हैं. उत्कर्ष के पिता अनिल शर्मा ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया है जो इससे पहले ”गदरः एक प्रेम कथा और ”गदर 2 जैसी बड़ी ब्लॉक बस्टर मूवीज दे चुके हैं. हालांकि, इस फैमिली फिल्म को ओपनिंग डे पर लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. पहले दिन उत्कर्ष शर्मा की ‘वनवास’ ने बॉक्स ऑफिस पर 60 लाख के आस-पास ही बिजनेस किया. वैसे भी इस वक्त हर जगह सिर्फ अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ही बोलबाला है. ऐसे में लग रहा है कि ‘पुष्पा 2’ की हवा में ‘वनवास’ जल्द ही थिएटर्स से उड़ जाएगी.
यह भी पढ़ेंः क्या वाकई में Atlee के साथ Kapil Sharma ने पार की सीमा ? ‘जवान’ डायरेक्टर के जवाब से इंटरनेट पर छिड़ी नई बहस !