Viral Girl Monalisa : महाकुंभ में वायरल हुई सुरीली आंखों वाली मोनालिसा ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी क्लास का वीडियो वायरल हो रहा है.
Viral Girl Monalisa : महाकुंभ में अपनी सुरीली आंखों और सादगी से हर किसी का दिल चुराने वाली मोनालिसा अब मुंबई में एक्टिंग और शिक्षा की ट्रेनिंग ले रही हैं. फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनाया है. वह खुद मोनालिसा को पढ़ाई और लिखाई करवा रहे हैं. वहीं, ट्रेनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मोनालिसा को क, ख, ग जैसी बुनियादी बातों को सीखते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में देखें मोनालिसा की ट्रेनिंग
वीडियो में मोनालिसा एक कमरे में बैठी हैं, जहां सनोज मिश्रा उन्हें अक्षर सिखा रहे हैं. वह मोनालिसा को अ, आ, इ, ई जैसे स्वर पढ़ने और लिखने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. इस दौरान मोनालिसा की चचेरी बहन भी उनके साथ मौजूद हैं. वीडियो में यह भी दिखता है कि मोनालिसा को कई बार एक-एक अक्षर समझाने की जरूरत पड़ती है और इस दौरान वे साथ-साथ शब्दों के अर्थ भी समझाती हैं. इसके अलावा, सनोज मिश्रा मोनालिसा से यह सवाल करते हुए नजर आते हैं कि जब उन्हें पढ़ना और लिखना नहीं आता, तो वह इंस्टाग्राम पर टेक्स्ट कैसे डालती हैं. मोनालिसा का जवाब था कि वह सिर्फ फोटो डालती हैं, टेक्स्ट नहीं लिखतीं.
सनोज मिश्रा ने शेयर किया वीडियो
यहां बते दें कि इस वीडियो को सनोज मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है धरती पर जन्म लेने के बाद से इंसान सब कुछ सीखता ही है. आज के समाज के लिए पढ़ाई बहुत ही जरूरी है. ऐसे में जो पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं वो समाज से पिछड़ जाते हैं. वायरल गर्ल मोनालिसा भी वैसी ही है जो अब पढ़ना सीख रही है जो शायद लोगों के लिए मिसाल बने.
क्यों वायरल हुई थी मोनालिसा?
यहां आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की रहने वाली मोनालिसा महाकुंभ में अपने पूरे परिवार के साथ माला बेचने आई थीं. लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि उनकी सुरीली आंखें और सादगी लोगों पर इस कदर कहर बरसाएगी कि उन्हें फिल्मी दुनिया तक का सफर तय करना पड़ेगा. इस बीच उन्हें फिल्म डायरेक्ट सनोज मिश्रा द्वारा फिल्म का ऑफर आया. इसके बाद सनोज मिश्रा अपनी टीम के साथ मोनालिसा और परिजनों से मिलने महेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में बतौर हीरोइन साइन किया. इस फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी के रोल में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हुई मोनालिसा, खुद लेने आए फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर; देखें तस्वीर