Home Entertainment कई बार मिले मेले में बिछड़े भाई और प्रेमी, बहुत खास है Bollywood फिल्मों का कुंभ से कनेक्शन

कई बार मिले मेले में बिछड़े भाई और प्रेमी, बहुत खास है Bollywood फिल्मों का कुंभ से कनेक्शन

by Preeti Pal
0 comment
कई बार मिले कुंभ के मेले में बिछड़े भाई, खास है Bollywood फिल्मों का कुंभ से कनेक्शन

Mahakumbh in Bollywood: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति के सागर में डुबली लगाने कुंभ के मेले में पहुंचे हैं.

14 January, 2025

Mahakumbh in Bollywood: अक्सर आपने ये डायलॉग सुना होगा कि क्या कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे? या फिर ऐसे मिल रहे हो जैसे कुंभ के मेले में बिछड़े भाई हो! इन सभी डायलॉग्स का जन्म कहां हुआ, जाहिर है बॉलीवुड में. नई फिल्मों में तो कम लेकिन पुरानी हिंदी फिल्मों में कुंभ के मेले का जिक्र होना आम सी बात थी. उस वक्त तो ये भी कहा जाता था कि जिस फिल्म में कुंभ के मेले का जिक्र हो जाए तो उसका हिट होना तय था. खैर, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के भग्य आयोजन के बीच बॉलीवुड की बात ना हो ये तो ही ही नहीं सकता. ऐसे में आज आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लाए हैं जिनमें कुंभ के मेले का जिक्र है.

amar akbar anthony

अमर अकबर एंथनी

अमिताभ बच्‍चन, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, शबाना आजमी, परवीन बॉबी और नीतू सिंह स्टारर फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ साल 1977 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कुंभ मेले का एक सीन है. बचपन में तीनों भाई कुंभ के मेले में बिछड़ जाते हैं. इसके बाद ही कहानी आगे बढ़ती है.

dharmatma

धर्मात्मा

फिरोज खान, रेखा और हेमा मालिनी की फिल्म ‘धर्मात्मा’ में भी कुंभ के मेले का एक सीन है. साल 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक परिवार मेले में अलग हो जाता है. ये सीन काफी इमोशनल कर देता है.

laxmi bomb

लक्ष्मी बॉम्ब

अक्षय कुमार और कियारा आडवाण की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में भले ही कुंभ के मेले का कोई सीन नहीं है लेकिन उसका जिक्र जरूर है. फिल्म में एक डायलॉग है कि कुंभ के मेले में जो खो गया, उसे ढूंढ पाना मुश्किल है, लेकिन यादें साथ रहती हैं.

यह भी पढ़ेंः फिर चखेंगे ‘बरेली की बर्फी’ का स्वाद, Rajkumar Rao और आयुष्मान खुराना के साथ Kriti Sanon कुकिंग के लिए तैयार

takdeer

तकदीर

नरगिस और मोतीलाल स्टारर फिल्म ‘तकदीर’ साल 1943 में रिलीज हुई थी. आजादी से पहले रिलीज हुई ये फिल्म कुंभ के मेले में बिछड़े प्रेमियो की खूबसूरत कहानी है.

soldier

सोल्जर

साल 1998 में रिलीज हुई बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘सोल्जर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में जॉनी लीवर डबल रोल में थे. वो फिल्म में बार-बार अपने जुड़वा भाई से कुंभ के मेले में बिछड़ने की बात करते हैं. जिस तरह से जॉनी लीवर कुंभ के मेले की कहानी सुनाते हैं वो काफी एंटरटेनिंग है.

यह भी पढ़ेंः Box Office Collection: सोनू सूद को नहीं मिली Fateh, राम चरण का Game Change करने का सपना भी रह गया अधूरा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00