Netflix Top 10: नेटफ्लिक्स पर कई नई फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्हें आप अपने कंफर्ट के हिसाब से कभी भी देख सकते हैं. ऐसे में आपके लिए टॉप 10 ट्रेंडिग फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
16 December, 2024
Netflix Top 10: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार है. यहां लोग अपनी पसंद के हिसाब से कंटेंट देख सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. इसमें एक्शन से लेकर कॉमेडी तक और थ्रिलर से लेकर रीयल स्टोरी तक शामिल हैं. इन फिल्मों का मजा आप अपने परिवार के साथ घर बै कभी भी ले सकते हैं.
जिगरा
लिस्ट की शुरुआत करते हैं आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ के साथ. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है जिसे IMDB ने 6.3 रेटिंग दी है.
सिकंदर का मुकद्दर
जिमी शेरगिर, तमन्ना भाटिया, दिव्या दत्ता और अविनाश तिवारी स्टारर फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ भी ओटीटी पर लोगों का दिल जीत रही है. नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी इस थ्रिलर फिल्म को IMDB ने 6.1 रेटिंग दी है.
अमरन
‘अमरन’ एक वॉर एक्शन फिल्म है, जिसे राजकुमार पेरियासामी ने डायरेक्ट किया है. साई पल्लवी और सिवकार्तिकेयन स्टारर ये फिल्म 8.4 IMDB रेटिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.
लकी भास्कर
दुलकर सलमान स्टारर फिल्म ‘लकी भास्कर’ एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है. ये तेलुगू फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में भी मौजूद है. 8.1 रेटिंग्स के साथ ये फिल्म भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है.
थंगालान
साउत सुपरस्टार विक्रम स्टारर ‘थंगालान’ एक्शन एडवेंचर फिल्म है. इसे आईएमडीबी ने 6.9 रेटिंग दी है.
देवरा
सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘देवरा’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. आईएमडीबी रेटिंग 6.1 के साथ ये फिल्म भी आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ेंः ‘मेरा जूता है जापानी’ से ‘रमैया वस्तावैया’ तक, आज भी दिल को सुकून देते हैं Raj Kapoor के ये 10 गाने
दो पत्ती
काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख स्टारर फिल्म ‘दो पत्ती’ की आईएमडीबी रेटिंग 6.5 है. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में कृति सेनन डबल रोल में हैं. साथ ही काजोल पहली बार पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं.
दैट क्रिसमस
क्रिसमस मंथ में क्रिसमस पर बनी फिल्म देखनी तो बनती है. यही वजह है कि ‘दैट क्रिसमस’ नाम की ब्रिटिश एनिमेटेड क्रिसमस फैमिली कॉमेडी फिल्म नेटफ्लिक्स पर आपका इंतजार कर रही है. 6.8 रेटिंग के साथ ये फिल्म भी खूब ट्रेंड कर रही है.
कैरी-ऑन
अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद करते हैं तो लिस्ट में ‘कैरी-ऑन’ का नाम भी शामिल है. ये एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर मूवी है. जैम कोलेट-सेरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आईएमडीबी ने 6.6 रेटिंग दी है.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
अंत में बात करते हैं राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की जो एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है. विजय राज और मल्लिका शेरावत जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.
यह भी पढ़ेंःRIP Zakir Hussain : 3 Grammy Awards और 12 फिल्मों में एक्टिंग, सचमुच के उस्ताद थे जाकिर हुसैन