Top 10 Song Of Raj Kapoor: बॉलीवुड के ‘शोमैन’ राज कपूर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं. उन फिल्मों के गाने आज भी दिल को सुकून देते हैं. ऐसे में आपके लिए राज कपूर के कुछ बेहतरीन गानों की लिस्ट लेकर आए हैं.
14 December, 2024
Top 10 Song Of Raj Kapoor: हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ उर्फ राज कपूर ने अपने करियर में कई बेमिसाल फिल्में की हैं. राज कपूर की फिल्मों की कहानी के साथ-साथ उनके गाने भी बेहतरीन हुआ करते थे. कई दशकों के बाद भी राज कपूर की फिल्मों के गाने लोगों के दिल में उतर जाते हैं. राज कपूर की ज्यादातर फिल्मों के गानों से आम जनता एक अलग जुड़ाव महसूस करती है. इसकी खास वजह ये है कि राज कपूर के गानों में सादगी होती थी. यही वजह है कि सालों बाद भी उनकी फिल्मों के गाने दिल को सुकून देते हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए ‘शोमैन’ के 10 बेहतरीन गानों की लिस्ट लेकर आए हैं.
मेरा जूता है जापानी
राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ साल 1955 में रिलीज हुई थी. इस सुपरहिट फिल्म में राज कपूर के साथ नरगिस लीड रोल में थी. ‘श्री 420’ का एवरग्रीन सॉन्ग ‘मेरा जूता है जापानी’ को मुकेश कुमार ने अपनी आवाज से सजाया था. राज कपूर का ये गाना तब भी देश-विदेश में हिट था और आज भी है.
आवारा हूं
राज कपूर की बेहतरीन फिल्मों में एक नाम था ‘आवारा’ का. ये फिल्म साल 1951 में रिलीज हुई थी . ‘आवारा’ का टाइटल सॉन्ग ‘आवारा हूं’ जिसे शैलेंद्र ने लिखा और मुकेश कुमार ने गाया था. दशकों पहले रिलीज हुई इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर और नरगिस भी अहम भूमिका में थे.
रमैया वस्तावैया
राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के लगभग सभी गाने हिट रहे उन्हीं में से एक था ‘रमैया वस्तावैया’. इस गाने को लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने गाया था. ये गाना आज भी सुनने में बड़ा अच्छा लगता है.
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
राज कपूर की फिल्म ‘अनाड़ी’ साल 1959 में रिलीज हुई थी जिसे ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का गाना ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार…’ भी राज कपूर के सबसे हिट और खूबसूरत गानों में से एक है.
जीना यहां मरना यहां
फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ का गाना ‘जीना यहां मरना यहां’ भी इस लिस्ट में शामिल है. 1970 में रिलीज हुई ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई लेकिन इसका ये गाना तब भी हिट हुआ था और आज भी हिट है.
सजन रे झूठ मत बोलो
राज कपूर की फिल्म ‘तीसरी कसम’ का गाना ‘सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है’ भी लोगों को खूब पसंद आया था. इस गाने को भी मुकेश ने ही गाया था. साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म ‘तीसरी कसम’ में राज कपूर के साथ वहीदा रहमान लीड रोल में थीं.
यह भी पढ़ेंः Raj Kapoor@100: मर कर भी एक्शन-एक्शन चिल्लाना चाहते थे ‘शोमैन’, जब आखिरी वक्त में बेटी से कहा- ‘मेरे शव को…’
दुनिया बनाने वाले
राज कपूर के सबसे पॉपुलर गानों की लिस्ट में उनकी फिल्म ‘तीसरी कसम’ का गाना ‘दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई, काहे को दुनिया बनाई’ भी शामिल है. इस गाने को भी मुकेश ने ही गाया था.
एक दिन मिट जाएगा माटी के मोल
राज कपूर की फिल्म ‘धरम करम’ का गाना ‘एक दिन मिट जाएगा माटी के मोल’ बहुत गहरी बात कहता है. साल 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणधीर कपूर और रेखा ने लीड रोल निभाया था.
प्यार हुआ इकरार हुआ
राज कपूर के सुपरहिट गानों की लिस्ट में उनकी फिल्म ‘श्री 420’ का गाना ‘प्यार हुआ इकरार हुआ है, प्यार से फिर क्यों डरता है दिल’ का जिक्र होना तो बनता है. नरगिस और राज कपूर की खूबसूरत जोड़ी और बारिश ने इस गाने को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
तू कहे अगर जीवन भर मैं गीत सुनाता रहूं
राज कपूर की फिल्म ‘अंदाज’ का गाना ‘तू कहे अगर, जीवन भर मैं गीत सुनाता रहूं’ भी बड़ा खूबसूरत गीत है. साल 1949 में रिलीज हुई इस फिल्म में राज कपूर के अलावा दिलीप कुमार और नरगिस भी अहम भूमिकाओं में थे. इस गीत को भी सिंगर मुकेश ने ही अपनी आवाज दी थी.
यह भी पढ़ेंः Raj Kapoor की 100वीं जयंती के लिए इकट्ठा हुआ कपूर परिवार, इन Bollywood हस्तियों का भी मिला साथ