TMKOC Star Cast Fees: दिलीप जोशी हो या मुनमुन दत्ता तारक मेहता के सभी एक्टर्स अपने-अपने किरदार के लिए काफी फेमस है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सभी किरदार एक एपिसोड के लिए कितनी मोटी रकम चार्ज करते हैं.
TMKOC Star Cast Fees: टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का क्रेज सालों से इतना है कि कुछ लोग इस शो को देखे बिना खाना तक नहीं खाते हैं. लेकिन बहुत लोग यह भी जानना कि इस शो में नजर आने वाले सितारों को हमें हंसाने की कितनी फीस मिलती है. बता दें कि इस शो में सबसे ज्यादा जेठालाल यानी दिलीप जोशी के रोल को पसंद किया जाता है. उन्हें ही नहीं बल्कि इस सीरियल के लिए कई सितारों को काफी अच्छी फीस मिलती है.

दिलीप जोशी
शो में ‘जेठालाल’ का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी शो में सबसे फेमस किरदारों में से एक हैं. पिछले कुछ सालों में एक्टर ने हर घर में अपनी पहचान बना ली है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स के माने तो दिलीप टीवी सीरियल के हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5-2 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

मुनमुन दत्ता
ये वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें TMKOC में बबीता जी के नाम से जाना जाता है, मुनमुन को उनके चुलबुले किरदार और स्टाइल के लिए बहुत पसंद किया जाता है. फैंस को उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और जेठालाल के साथ मस्ती देखना काफी पसंद है. मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के लिए 50,000-75,000 रुपये चार्ज करती हैं.

श्याम पाठक
श्याम पाठक शो में पोपटलाल का रोल निभाते हैं जो कि काफी मशहूर है. कहा जाता है कि अपने किरदार के लिए वो प्रति एपिसोड लगभग 60,000 रुपये कमाते हैं. एक्टर शो में एक पत्रकार की भूमिका निभाते हैं और अपने किरदार के लगातार कुंवारेपन और शादी की तलाश के लिए फेमस हैं.

अमित भट्ट
शो में पॉपुलर किरदार बापू जी उर्फ चंपक लाल गड़ा के लिए पहचाने जाने वाले अमित भट्ट एक एपिसोड के लिए लगभग 70,000 रुपये चार्ज करते हैं. वहीं शो के फैंस जेठालाल और टप्पू के साथ उनके प्यारे रिश्ते को बहुत पसंद करते हैं.

सोनालिका जोशी
एक्ट्रेस ने TMKOC में भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाया है. माधवी जो गोकुलधाम सोसाइटी में अपने अचार और पापड़ बिजनेस के लिए जानी जाती है, उनके बोलने का अंदाज भी फैंस को बहुत पसंद आता है. कहा जाता है कि वह अपने किरदार के लिए प्रति एपिसोड 35,000 रुपये वसूलती हैं.
यह भी पढ़ें: Sikandar Review: ओपनिंग डे पर ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने मचाया धमाल, फैंस बोले- ‘ ये ब्लॉकबस्टर…’