Home Entertainment Bigg Boss Winners : ये हैं सीजन 1 से लेकर सीजन 18 तक के Bigg Boss विनर्स, कोई हुआ फ्लॉप तो, किसी की चमकी किस्मत

Bigg Boss Winners : ये हैं सीजन 1 से लेकर सीजन 18 तक के Bigg Boss विनर्स, कोई हुआ फ्लॉप तो, किसी की चमकी किस्मत

by Live Times
0 comment
बिग बॉस सीजन 18 को भी अपना विजेता मिल चुका है. इस साल करण वीर मेहरा ने इस शो के खिताब को अपने नाम किया है.

Introduction

Bigg Boss Winners : बिग बॉस सीजन 18 को भी अपना विजेता मिल चुका है. इस साल करण वीर मेहरा ने इस शो के खिताब को अपने नाम किया है. हर साल बिग बॉस नए लोग और नई थीम के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता है. होस्ट सलमान खान के इस शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह रहता है. बिग बॉस देश का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो है. जो डच रियलिटी शो बिग ब्रदर पर आधारित है. इसका निर्माण एंडेमोल शाइन इंडिया की ओर से जियोस्टार नेटवर्क के माध्यम से 24/7 लाइव स्ट्रीम किया जाता है. बिग बॉस हिंदी भाषा में शुरू हुआ और तब से इसे कन्नड़, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी और मलयालम समेत 7 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में बनाया जा रहा है. इस फ्रैंचाइजी का पहला शो साल 2006 में सोनी टीवी पर हिंदी में शुरू हुआ था. दूसरे सीजन के बाद से यह शो कलर्स टीवी पर आ गया और तब से लेकर अब तक हर साल ये कलर्स पर ही आता है. साल 2013 में फ्रेंचाइजी ने ईटीवी बांग्ला के माध्यम से बंगाली और कलर्स कन्नड़ के जरिए कन्नड़ में अपनी उपस्थिति बढ़ाई. साल 2017 में इसने स्टार विजय के माध्यम से तमिल में और स्टार मां के माध्यम से तेलुगु में शो लॉन्च किया. वहीं, 2018 में यह शो कलर्स मराठी के माध्यम से मराठी में और एशियानेट के माध्यम से मलयालम में भी शुरू हुआ. लेकिन इतने भाषाओं में शो आने के बावजूद हिन्दी भाषा वाला वर्जन बेहद प्रसिद्ध है. इसने अभी तक अपने 18 सीजन पूरे कर लिए हैं. ऐसे में आइए जानतें हैं कौन-कौन से लोगों ने इस शो की ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

Table Of Content

बिग बॉस विनर्स की लिस्ट

  • राहुल रॉय- सीजन 1
  • आशुतोष कौशिक- सीजन 2
  • विंदू दारा सिंह- सीजन 3
  • श्वेता तिवारी- सीजन 4
  • जूही परमार- सीजन 5
  • उर्वशी ढोलकिया- सीजन 6
  • गौहर खान- सीजन 7
  • गौतम गुलाटी- सीजन 8
  • प्रिंस नरूला- सीजन 9
  • मनवीर गुर्जर- सीजन 10
  • शिल्पा शिंदे- सीजन 11
  • दीपिका कक्कड़- सीजन 12
  • सिद्धार्थ शुक्ला- सीजन 13
  • रुबीना दिलैक- सीजन 14
  • तेजस्वी प्रकाश- सीजन 15
  • एमसी स्टेन- सीजन 16
  • मुनव्वर फारुकी- सीजन 17
  • करण वीर मेहरा- सीजन 18

बिग बॉस विनर्स की लिस्ट

राहुल रॉय- सीजन 1

90 के दशक में राहुल रॉय ने फिल्म ‘आशिकी’ से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने राहुल रॉय को रातों रात स्टार बना दिया था. लेकिन यह स्टारडम राहुल रॉय का फिल्मी करियर नहीं संवार सका और वह फिल्मों से गायब होते चले गए. राहुल रॉय एक बार फिर तब सफलता की बुलंदियों पर पहुंचे जब साल 2006 में वह ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन का हिस्सा बनें. राहुल रॉय ने ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन की ट्रॉफी जीतकर हर किसी को हैरान कर दिया था. बिग बॉस के घर में वह बेहद शांत नजर आते थे और कभी किसी झगड़े में नहीं फंसते थे. तब किसी ने नहीं सोचा था कि राहुल रॉय इस शो के विनर बनेंगे. हालांकि, विजेता बनने के बाद भी जिस तरह का स्टारडम उन्हें मिलना चाहिए था, उन्हें नहीं मिला.

आशुतोष कौशिक- सीजन 2

MTV रोडीज सीजन 5 जीतने के ठीक बाद आशुतोष कौशिक ने साल 2008 में शिल्पा शेट्टी द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस सीजन 2 जीता और पुरस्कार राशि में 1 करोड़ रुपये अपने नाम किए. इसके बाद से इंडस्ट्री में उन्हें बड़े-बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘शॉर्टकट रोमियो’ में काम किया है. हालांकि उन्हें ये इंडस्ट्री कुछ खास जमी नहीं. ग्लैमर की दुनिया का चमचमाता सितारा बनने से पहले ही उन्होंने शोबिज को अलविदा कह दिया. आशुतोष ने साल 2012 में फिल्म ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उन्हें आखिरी बार फिल्म चल जा बापू में देखा गया था. सूत्रों की मानें तो अब वह सहारनपुर में रह रहे हैं और एक सफल ढाबा व्यवसाय चला रहे हैं.

विंदू दारा सिंह- सीजन 3

बिग बॉस के तीसरे सीजन में मशहूर रेसलर और एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह लोगों के काफी पसंदीदा कंटेस्टेंट रहें और अंत में वो शो की ट्रॉफी जीतकर विनर बनें. विंदू दारा को दर्शकों ने भारी मात्रा में वोट देकर विनर बनाया. विंदू दारा सिंह शो जीतने के बाद से कई छोटी-बड़ी फिल्मों और टीवी शो में दिखाई दिए. इसके अलावा उनका एक दारा स्टूडियो भी है, जिसमें शूटिंग से लेकर शादी-रिसेप्शन तक के भी इंतेजाम हैं.

श्वेता तिवारी- सीजन 4

कसौटी ज़िंदगी की से फेमस हुई टीवी एक्ट्रेस ने बिग बॉस सीजन 4 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. वह शो की पहली महिला विजेता बनी थीं. इसके साथ ही वह इस समय इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. वह ना केवल एक बेहतरीन अदाकारा हैं बल्कि एक मजबूत महिला भी हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी की हर मुश्किल कसौटी पर खुद को साबित किया है. श्वेता का सफर सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनकी निजी जिंदगी में भी उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया. शो में उनकी डॉली बिंद्रा के साथ हुई लड़ाई काफी चर्चा में रही, लेकिन हर लड़ाई में श्वेता ने अपनी समझदारी से खुद को साबित किया. आखिरकार, श्वेता ने बिग बॉस 4 का खिताब अपने नाम कर लिया.

जूही परमार- सीजन 5

टीवी सीरियल कुमकुम से घर-घर में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस जूरी परमार, बिग बॉस सीजन 4 की विनर बनी थीं. आजकल वह टीवी और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह एक सिंगल मदर भी हैं और सोशल मीडिया पर पेरेंटिंग टिप्स देती रहती हैं. उस दौर में जूही को लोग ‘कुमकुम’ नाम से पुकारते थे. जूही के करियर का ये सबसे बड़ा सीरियल था, जिसकी वजह से लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. इस सीरियल में जूही की जोड़ी हुसैन कुवाजेर्वाला के साथ लोकप्रिय हुई थी. वहीं, साल 2012 में बिग बॉस का सीजन 5 आया, जिसमें वो 14 कंटेस्टेंट्स के साथ घर में शामिल हुई थीं. वो शो में कई बार कैप्टन बनीं तो कई बार फेवरेट कंटेस्टेंट रहीं और फिर बाद में पूरा सीजन जीत लिया था.

उर्वशी ढोलकिया- सीजन 6

टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया छोटे पर्दे पर प्रसारित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का छठे सीजन की विजेती बनी थीं. छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में काम कर चुकी उर्वशी ने बिग बॉस-6 के ग्रैंड फिनाले में इमाम सिद्दीकी, सना खान और निकेतन को पीछे छोड़कर यह खिताब अपने नाम किया था. उर्वशी को इनाम के रूप में पचास लाख रुपए की धनराशि मिली थी. वह इस शो को जीतने वाली लगातार तीसरी महिला प्रतियोगी बनीं. लोकप्रिय टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी से मशहूर हुई कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया को हमेशा से ही उनके अभिनय कौशल के लिए सराहा जाता रहा है.

गौहर खान- सीजन 7

बिग बॉस के सीजन 7 की विजेता गौहर खान बनीं थीं. इस दौरान कुशाल टंडन और गौहर खान के बीच नजदीकियां भी देखने को मिली थी. विनर बनने के बाद गौहर खान साल 2014 में कुशाल टंडन के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए थे. दोनों के इस वीडियो में पाक सिंगर राहत फतेह अली खान ने गाना गाया था, जोकि काफी वायरल हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच कुछ दरारें आईं और दोनों अलग हो गए थे. गौहर ने बॉलीवुड की कुछ फिल्में भी की.

गौतम गुलाटी- सीजन 8

टेलीविजन सीरियल ‘दीया और बाती’ से चर्चा में आए गौतम गुलाटी बिग बॉस शो में शुरू से ही काफी मशहूर रहे हैं. चाहे गौतम के एटिट्यूड की बात हो या फिर डायेंड्रा से उनके रोमांस की, पुनीत से उनकी दोस्ती हो या फिर अली के साथ झगड़े की, शो के दौरान गौतम ने हर तरह से दर्शकों का दिल जीता था. उनके अनप्रिडिक्टेबल और एंटीक बर्ताव ने उन्हें दर्शकों का चहेता बनाया.
बिग बॉस 8 में शामिल होने के लिए उन्होंने ‘दिया और बाती’ के साइड रोल को अलविदा कह दिया था.

प्रिंस नरूला- सीजन 9

चंडीगढ़ के मॉडल प्रिंस नरूला ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 9वां सीजन जीता था. प्रिंस को प्राइज मनी के रूप में बिग बॉस की तरफ से 35 लाख रुपये दिए गए. प्रिंस नरूला इससे पहले एमटीवी का शो ‘रोडीज X-2’ और ‘स्प्लिट्स विला’ के विजेता रह चुके हैं. प्रिंस ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर मॉडल की. वह साल 2014 में मिस्टर पंजाब प्रतियोगिता के सेकेंड रनरअप रहे. प्रिंस और ऋषभ के अलावा मंदाना करीमी और रोशेल मारिया राव भी फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन वह पिछड़ गईं.

मनवीर गुर्जर- सीजन 10

मनवीर गुर्जर कलर्स टीवी के प्रसिद्ध रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 10 के विजेता बने थे. इस शो के 10वें सीजन में उन्होंने बानी जे को हराकर यह ताज हासिल किया. वहीं, अब कई सालों के बाद भी मनवीर आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं. शो जीतने के बाद मनवीर ने कहा कि बिग बॉस ने उनका पूरी काया पलट दी. मनवीर ने कहा कि इस शो ने मुझे 15 अजनबियों के साथ रहना, हंसना और रोना सब सिखाया. बिग बॉस ने मेरा लुक और पर्सनैलिटी सब कुछ बदल दिया.

यह भी पढ़ें: 10 Expensive Celebrity Divorces: बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक, पहले नंबर पर है ये एक्टर; जान उड़ जाएंगे आपके होश

शिल्पा शिंदे- सीजन 11

बिग बॉस सीजन 11 में 17 कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर शिल्पा शिंदे ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी. शो में शिल्पा किसी भी अन्य खिलाड़ी के दबाव में नहीं आती थीं. चाहे मेल कंटेस्टेंट हो या फीमेल, वह सभी से बराबरी से भिड़ती और टास्क में बेहतरीन परफॉर्म करती थीं. खाने को लेकर भी घरवाले शिल्पा पर निर्भर से दिखाई देते थे. खाने को लेकर उनकी मेहनत और जिस तरह उन्होंने किचन संभाला था, उसे लेकर उनकी सलमान तक ने तारीफ की थी. फाइनल में उनका मुकाबला हिना खान, पुनीश शर्मा और विकास गुप्ता से था.

दीपिका कक्कड़- सीजन 12

टीवी की पॉपुलर बहू रहीं दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 का खिताब अपने नाम किया था. यहां सलमान खान ने दीपिका को विनर घोषित किया, वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत रनरअप रहे. ट्रॉफी और 30 लाख रुपए जीतकर दीपिका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दीपिका के अलावा दीपक ठाकुर ने एक ऑफर के तहत 20 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया था.

सिद्धार्थ शुक्ला- सीजन 13

बिग बॉस के 13वें सीजन पर सिद्धार्थ शुक्ला ने राज किया था. आसिम रियाज को हराकर बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इसके साथ ही उन्होंने इनाम की राशि के रूप में 40 लाख रुपये भी जीत लिए. फिनाले से पहले ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि आखिरी मुकाबला आसिम और सिद्धार्थ के बीच ही होगा. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस में आने से पहले ही टेलीविजन के चर्चित चेहरे रहे.

रुबीना दिलैक- सीजन 14

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस सीजन 14 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इन दिनों रुबीना टेलीविजन और रियलिटी शो का हिस्सा बनी हुई हैं. इस शो में रूबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला के साथ एंट्री ली थी और यही उनका सबसे बड़ा सपोर्ट था. खास बात यह थी कि रूबीनी दिलैक के साथ अभिनव शुक्ला भी काफी समय तक बिग बॉस के घर में रहे. वह फिनाले से दो ही हफ्ते पहले घर से बेघर हुए.

तेजस्वी प्रकाश- सीजन 15

बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश आजकल टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं और बिग बॉस हाउस में उन्हें करण कुंद्रा से प्यार हो गया था और दोनों अभी तक रिश्ता निभा रहे हैं. वहीं, तेजस्वी को आप सोनी टीवी के शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में देख पाएंगे. ट्रॉफी के साथ-साथ उन्हें 40 लाख की प्राइज मनी दी गई.

एमसी स्टेन- सीजन 16

रैपर एमसी स्टेन बिग बॉस सीजन 16 के विनर बने थे. आजकल वह इंडियन हिप-हॉप को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्हें म्यूजिक प्रोग्राम में देखा जाता है. बिग बॉस 16 में सभी कयास उल्टे पड़ गए थे. वहीं शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी का बिग बॉस 16 का विनर बनने का सपना चूर-चूर हो गया. शिव ठाकरे फर्स्ट रनरअप रहे, तो प्रियंका चाहर चौधरी सेकेंड रनरअप रहीं.

मुनव्वर फारुकी- सीजन 17

रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ को मुनव्वर फारूकी ने इस जीता था. 105 दिन इस शो में उन्होंने बहुत उतार चढ़ाव देखें. उनके निजी जिंदगी के तो परखच्चे उड़ गए. लेकिन वह गिरे और फिर उठकर खड़े हुए और हर चीज का डटकर सामना किया और जन्मदिन के मौके पर अब वह अपने साथ एक चमचमाती ट्रॉफी, एक ब्रैंड न्यू कार और 50 लाख रुपये लेकर डोंगरी निकल गए.

करण वीर मेहरा- सीजन 18

बिग बॉस सीजन 18 को भी अपना विजेता मिल चुका है. इस साल करण वीर मेहरा ने इस शो के खिताब को अपने नाम किया है. हर साल बिग बॉस नए लोग और नई थीम के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता है. होस्ट सलमान खान के इस शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह रहता है. बिग बॉस देश का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Prajakta और Vrishank ने रचाई शादी, रिसेप्शन में पहनीं पारंपरिक नेपाली पोशाक; तस्वीरें देख हैरान रह जाएंगे आप

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00