Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: खबरें आई थी कि तारक मेहता शो में टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल की एंट्री होने वाली है और उनकी एक फोटो भी वायरल होने वाली है. अब खुद काजल ने इन सबपर रिएक्ट किया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की वापसी को लेकर काफी समय से सस्पेंस बना हुआ है कि उनकी शो में वापसी कब होगी. लेकिन हाल ही में खबर आई कि काजल पिसल शो में आने वाली है जा नई दयाबेन का किरदार निभाएंगी, एक पल को फैंस भी खुश थे कि दिशा न सही कोई तो दयाबेन के रोल में आ रहा है. वहीं अब अब इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

क्या बोली काजल पिसल ?
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने शो में आने पर खुलकर बात की, उन्होंने सभी को हर चीज क्लीयर की और कहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के रूप में मेरी एंट्री लेने की खबरें सिर्फ एक अफवाह है. मैं ये बात क्लियर करना चाहती हूं कि ये बिल्कुल भी सच नहीं है. ये जो न्यूज चल रही है वह एकदम गलत है.
काजल ने कहा ये जो फोटो वायरल हो रही है वो मेरी पुरानी पिक्चर्स है, मुझे इन सबकी वजह से बहुत सारे कॉल और मैसेज आ रहे हैं लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आप तो जानते ही हैं मैं अभी झनक शो में तनुजा का किरदार निभा रही हूं. हां, मैंने ऑडिशन दिया था दयाबेन के लिए लेकिन वो साल 2022 में ही और वह फोटों जो सामने आई है तभी की है. मैं ये अब कंफर्म करना चाहती हूं कि ये पूरी तरह से फेक न्यूज है.

नहीं लौटेंगी दिशा वकानी
पुरानी दयाबेन बनकर दिशा वकानी तो दलोगों को खूब एंटरेटेन कर चुकी हैं और लोग अभी भी चाहतें हैं कि वो शो में वापसी करें. वहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक्ट्रेस को वापस लाने के लिए कई बार कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश पूरी न हो सकी. बता दें कि दिशा ने प्रेग्नेंसी के बाद ब्रेक लिया था और तभी से मेकर्स ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनके किरदार को कुछ दिन के लिए नहीं दिखाया. हाल ही खबरें आई कि अब मेकर्स ने नई दयाबेन की तलाश में ऑडिशन लेने शुरू कर दिए हैं. साथ ही असित मोदी ने साफ कर दिया था कि दिशा वकानी अब शो में नहीं आएंगी क्योंकि वो अब अपने परिवार पर ध्यान देना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: Sikandar 2nd Day Collection: सलमान खान को फैंस ने दी शानदार ईदी, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़