सबसे लंबे समय से टीवी पर चलने वाले शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हाल ही में अपने 4 हज़ार एपिसोड पूरे किए हैं। किसी भी टीवी शो के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है। शो के 4000 एपिसोड पूरे होने पर सीरियल की पूरी टीम ने मिलकर जश्न मनाया है। आपको बता दें कि शो के मेकर असिद मोदी ने साल 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरूआत की थी। इस शो ने टीआरपी की रेस में सालों तक टॉप पर जगह बनाए रखी। लगभग 15 सालों से ये कॉमेडी शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। अब शो की इस कामयाबी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अभी भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं।
पूरे किए 4000 एपिसोड्स
शुरूआत से ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने लोगों का दिल जीता। शो के सभी कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई फिर चाहे वो ‘जेठालाल’ और ‘दयाबेन’ हों या फिर ‘बबीता जी’। ‘चंपक चाचा’ से लेकर ‘पोपट लाल’ ने बीते सालों में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। भारत के हर हिस्से के कल्चर को इस शो में बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया जाता रहा है। हालांकि, साल 2017 में जब ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने शो छोड़ा तो इसके बाद से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’की टीआरपी में गिरावट आई। अब कई सालों से दर्शक शो में ‘दयाबेन’ की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, मेकर्स भी हर बार उनकी वापसी की आस बंधा देते हैं।
कई कलाकारों ने छोड़ा शो
दिशा वकानी के बाद नेहा मेहता ने भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह दिया। वो इस शो में ‘अंजलि मेहता’ का रोल निभाती थीं। इसके अलावा शैलेश लोढ़ा भी शो छोड़ चुके हैं। निधि भानुशाली इसमें ‘सोनू’ का किरदार निभाती थीं, उन्होंने भी शो छोड़ दिया। गुरुचरण सिंह, मोनिका भदौरिया ने भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपना सफर खत्म कर दिया है।