Jaat Teaser: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का टीजर रिलीज हो चुका है. 1 मिनट 28 सेकेंड के इस टीजर में सनी पाजी लोगों की हड्डियां तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
06 December, 2024
Jaat Teaser: बॉलीवुड स्टार सनी देओल अपने दमदार डायलॉग और खतरनाक एक्शन के लिए जाने जाते हैं. ‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद अब फैन्स भी सनी पाजी की अगली फिल्म का बेसब्री से इतजार कर रहे हैं. हालांकि, फैन्स का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि, उनकी फिल्म ‘जाट’ का टीजर रिलीज हो चुका है. 1 मिनट और 28 सेकेंड के टीजर में सनी देओल कई लोगों की हड्डियां तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
एक्शन अवतार में सनी
सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ में एक बार फिर फुल ऑन एक्शन मोड में दिखाई देंगे. वैसे भी उनके फैन्स सनी को इसी अवतार में पसंद करते हैं. सनी देओल भी अपने फैन्स की डिमांड पूरी करने के लिए एक और एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं. टीजर में सनी की एंट्री काफी दमदार तरीके से हो रही है. ‘जाट’ के टीजर में ही जब लोगों को इतना जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है तो सोचिए पूरी फिल्म में क्या होगा? कुल मिलाकर जाट के रोल में सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर छाने की तैयारी में हैं. टीजर में सनी एक डायलॉग बोलते हैं- ‘मैं जाट हूं… सिर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता…’ कह सकते हैं कि जब फैन्स इस डायलॉग को थिएटर में सुनेंगे तो हॉल, तालियों और सीटियों से गूंजेगा.
यह भी पढ़ेंः Jigra से ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ तक, इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही हैं ये शानदार फिल्में
ये फिल्में भी कतार में
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ अगले साल अप्रैल के महीने में रिलीज होगी, जिसमें रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि, अभी तक रिलीज की फाइनल डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसके अलावा बात करें सनी देओल के बाकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो जल्द ही वो राजकुमार संतोषी की अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर प्रीति जिंटा की जोड़ी नजर आएंगी. सनी के पास ‘बॉर्डर 2’ जैसी बड़ी वॉर फिल्म भी है जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे एक्टर भी अहम भूमिका में होंगे.
यह भी पढ़ेंः Allu Arjun नहीं, 350 करोड़ की Net Worth वाला ये एक्टर था Pushpa के लिए पहली पसंद, छोटी सी बात पर रिजेक्ट किया ऑफर