Home Entertainment 33 साल पुरानी इस मूवी ने फ्लॉप होकर भी जीता फैन्स का दिल, अब शुमार है बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में

33 साल पुरानी इस मूवी ने फ्लॉप होकर भी जीता फैन्स का दिल, अब शुमार है बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में

by Preeti Pal
0 comment
chandni

Yash Chopra: यश चोपड़ा एक ऐसे डायरेक्टर थे जिन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक को रोमांस करना सिखाया. हालांकि, उनकी सालों पुरानी एक फिल्म फ्लॉप होकर भी आज कल्ट मूवीज की लिस्ट में शामिल है.

05 October, 2024

Yash Chopra: यश चोपड़ा ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. उन्होंने सफलता का वह दौर देखा जो कम ही लोगों को देखना नसीब होता है. उनकी ‘दाग’, ‘दीवार’, ‘कभी कभी’ और ‘त्रिशूल’ जैसी फिल्में इस बात की मिसाल है. उन्होंने समाज में फैले मुद्दों को भी पूरी शिद्दत के साथ समेटा. उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बॉलीवुड में अलग मुकाम दिलाने में इम्पोर्टेंट रोल निभाया. 27 सितंबर, 1932 को लाहौर में पैदा हुए यश चोपड़ा का असली नाम यश राज था. कहा जाता है कि यश को तो उन्होंने अपना लिया और राज को राज़ ही रहने दिया. सालों बाद उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने यश राज बैनर बनाया (Yash Raj Films) और जिसमें उन्होंने कई सक्सेसफुल फिल्में बनाईं और यह सिलसिला अभी भी जारी है.

‘लम्हे’ बनाकर किया कमाल

यश चोपड़ा अपनी फिल्मों में एक्सपेरिमेंट करने से कभी नहीं डरे. उन्होंने 1991 में क्लासिकल फिल्म ‘लम्हे’ बनाई. भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नहीं हुई, लेकिन क्रिटिक्स ने इसे जमकर सराहा. उनका मानना था कि ‘लम्हे’ वक्त से आगे की फिल्म है. इस फिल्म का कॉन्सेप्ट इंडियन लोगों की सोच से बिल्कुल परे थी. इसके बाद भी यह फिल्म आज हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में शामिल है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. इस फिल्म ने यश चोपड़ा को भले ही नुकसान पहुंचाया, लेकिन वह निराश नहीं हुए. ‘लम्हे’ के बाद उन्होंने साल 1989 में फिल्म ‘चांदनी’ बनाई. ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और श्रीदेवी स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म में श्रीदेवी को इतनी खूबसूरती से पेश किया गया कि आज भी लोग उन्हें ‘चांदनी’ के नाम से याद करते हैं.

मिले कई अवॉर्ड

यश चोपड़ा को अपने करियर में कई अवॉर्ड मिले. इनमें फिल्म फेयर, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड शामिल है. इसके अलावा साल 2005 में भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से भी सम्मानित किया. यश चोपड़ा का नाम हिन्दी सिनेमा के इतिहास में एक ऐसे फिल्म मेकर के रूप में जाना जाता है जिन्होंने छह बार नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड और 4 बार बेस्ट डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता. यश चोपड़ा का फिल्मी कैरियर पांच दशकों से भी ज्यादा का रहा. इस बीच उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्में बालीवुड को दीं.

पर्सनल लाइफ

बात करें यश चोपड़ा की पर्सनल लाइफ के बारे में तो उन्होंने पामेला चोपड़ा से शादी की. उनके दो बेटे हैं-उदय और आदित्य चोपड़ा. आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने ‘धूम’, ‘एक था टाइगर’, ‘बचना ए हसीनों’ ‘पठान’ जैसी कई बड़ी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. 21 अक्टूबर, 2012 को 80 साल की उम्र में यश चोपड़ा का निधन हो गया. भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन लोग उनकी फिल्मों को देखते रहेंगे और यश चोपड़ा को याद करते रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः Alan Walker के कॉन्सर्ट में Alia Bhatt ने लगाए चार चांद, अचानक पहुंचीं एक्ट्रेस को देख फैन्स हुए हैरान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00