Fateh Box Office Collection: सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ और राम चरण की ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं दिखा पा रही है. जानें दोनों फिल्मों ने कितना किया कलेक्शन.
14 January, 2025
Fateh Box Office Collection: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘फतेह’ (Fateh) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सोनू सूद के अलावा नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और जैकलिन फर्नांडीस जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. ‘फतेह’ में यो यो हनी सिंह का भी एक गाना डाला गया है. हालांकि, इन सबके बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फतेह नहीं मिल पा रही है. ओपनिंग डे पर सोनू सूद की इस फिल्म ने सिर्फ 2.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
फतेह की टोटल कमाई
सोनू सूद के डायरेक्शन में बनी फतेह ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पहले दिन ‘फतेह’ ने 2.61 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अपना खाता खोला. वहीं, दूसरे दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.97 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा सोनू सूद की फिल्म ने तीसरे दिन 4.13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इन्हें मिलाकर फतेह का कलेक्शन 10.71 करोड़ रुपये हो गया.
यह भी पढ़ेंः फिर चखेंगे ‘बरेली की बर्फी’ का स्वाद, Rajkumar Rao और आयुष्मान खुराना के साथ Kriti Sanon कुकिंग के लिए तैयार
नहीं चला राम चरण का जादू
सोनू सूद की ‘फतेह’ के साथ 10 जनवरी को राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई चेंज नहीं ला सकी. कुल मिलाकर साल 2025 की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं हुई. 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘फतेह’ का कलेक्शन 11 करोड़ रुपये के आस ही घूम रहा है. वहीं, 400 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी राम चरण की ‘गेम चेंजर’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर 97 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई है.
यह भी पढ़ेंः फिर चखेंगे ‘बरेली की बर्फी’ का स्वाद, Rajkumar Rao और आयुष्मान खुराना के साथ Kriti Sanon कुकिंग के लिए तैयार