Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में संजय दत्त मेन विलेन का रोल कर रहे हैं. संजू बाबा के बाद अब फिल्म में सोनम बाजवा की भी एंट्री हो चुकी है.
10 December, 2024
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘बागी’ का चौथा पार्ट लेकर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था जिसमें टाइगर का किलर लुक नजर आ रहा था. वहीं, ‘बागी 4’ में संजय दत्त मेन विलेन बनकर लोगों को एंटरटेन करने की तैयारी में हैं. संजू बाबा के बाद अब ‘बागी 4’ में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है.
टाइगर संग दिखेंगी सोनम
पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का हिस्सा बन चुकी हैं. सोनम को आखिरी बार पंजाबी फिल्म ‘कुड़ी हरयाणे वल दी’ में देखा गया था. वहीं बात करें ‘बागी 4’ की तो ए हर्षा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने सोनम के नाम की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया के जरिए की है. उन्होंने लिखा ‘फैमिली में नए सदस्य का स्वागत! बागी यूनिवर्स में सोनम बाजवा को लेकर एक्साइटेड हैं’. वहीं, टाइगर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनम के ‘बागी 4’ में शामिल होने पर खुशी जताई है.
यह भी पढ़ेंः 1 खून और 13 सस्पेक्ट, शुरुआत से अंत तक भरपूर सस्पेंस, दिमाग हिला देगा फिल्म का क्लाइमैक्स
कब रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि सोनम बाजवा ‘बागी 4’ के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. इसके साथ वो ‘हाउसफुल 5’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्म में भी दिखाई देंगी. बात करें ‘बागी 4’ की रिलीज डेट के बारे में तो टाइगर श्रॉफ की ये एक्शन मूवी 5 सितंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. वहीं, ‘हाउसफुल 5’ अगले साल जून के महीने में रिलीज होगी.
हिट फ्रेंचाइजी की शुरुआत
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में थीं. सब्बीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. वहीं, टाइगर और दिशा पाटनी स्टारर ‘बागी 2’ साल 2018 में रिलीज हुई. इसके अलावा फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2020 में आया जिसमें टाइगर के साथ एक बार फिर श्रद्धा कपूर की जोड़ी दिखी.
यह भी पढ़ेंः PM Modi होंगे कपूर फैमिली के मेहमान, Raj Kapoor की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी होगी खास