Blockbusters in Australia: दीवाली के मौके पर दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी दोनों फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं.
02 December, 2024
Blockbusters in Australia: अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’, ये दोनों ही फिल्में दीवाली 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. देशभर में ये दोनों मल्टी स्टारर फिल्में जबरदस्त कमाई कर रही हैं. इसके अलावा विदेश में भी इन फिल्मों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स इस बात से खुश हैं कि उनकी फिल्में ऑस्ट्रेलिया में भी ब्लॉक बस्टर हो चुकी हैं.
विदेश में इंडियन फिल्मों की धूम
फिल्म प्रोड्यूसर अनुपम शर्मा का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की आबादी में भारतीयों की संख्या सिर्फ दो-तीन प्रतिशत ही है, लेकिन ये गर्व की बात है कि बॉलीवुड फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ वहां ब्लॉकबस्टर साबित हो रही हैं. उन्होंने बताया कि पंजाबी फिल्में भी ऑस्ट्रेलिया में अच्छी कमाई करती हैं. अनुपम शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मिलियन डॉलर छू रही हैं. इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया.
यह भी पढ़ेंः मुंबई कॉन्सर्ट के बाद दुआ लिपा ने फैन्स को दिया धन्यवाद, शाहरुख खान के गाने ने बढ़ाई म्यूजिक नाइट की शोभा
हैरान कर देगी कमाई
ट्रेड वेबसाइट बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 3’ ने ऑस्ट्रेलिया में वलगभग 899,742 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर और ‘सिंघम अगेन’ ने 819,651 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कमाई कर ली है. दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘होंसला रख’ ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई बॉक्स ऑफिस पर 639,107 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कमाए थे. इसके अलावा अमरिंदर गिल की ‘चल मेरा पुत 2’ ने साल 2020 में 643,309 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का बिजनेस किया.
यह भी पढ़ेंः विक्रांत मैसी ने लिया फिल्मों से ब्रेक, कहा- ‘समय आ गया है खुद को संभालने का और घर…’