Arman Malik Wedding: सिंगर अरमान मलिक के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से गुरुवार को शादी कर ली है.
02 January, 2025
Arman Malik Wedding: पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से गुरुवार को शादी कर ली है. 29 साल के अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने 02 जनवरी को एक निजी समारोह में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए. कपल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की जानकारी फैन्स को दी.
शेयर किया पोस्ट
अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- ‘तू ही मेरा घर’. जहां, अरमान मलिक पीच कलर के वेडिंग आउटफिट में हैंडसम दिख रहे थे तो वहीं, आशना श्रॉफ भी नारंगी रंग के लहंगे में खूबसूरत लग रहीं थीं. दोनों की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan से लेकर Salman Khan तक, 5 सेलिब्रिटीज जो Aryan Khan की पहली सीरीज Stardom में आएंगे नजर
सालों से कर रहे थे डेट
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने साल 2017 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. पिछले साल अगस्त के महीने में दोनों की सगाई हुई थी. उस वक्त अरमान मलिक ने आशना के लिए एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया था, जिसका टाइटल था ‘कसम से: द प्रपोजल’.
कौन हैं आशना ?
आयशा एक इंडियन फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर हैं. साल 2023 में उन्हें कॉस्मोपॉलिटन लक्ज़री फैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था. आशना अब तक जेजे वालया, तरुण तहिलियानी और मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े डिजाइनर्स के साथ कोलाब कर चुकी हैं. 31 साल की आशना श्रॉफ के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
यह भी पढ़ेंः Bollywood star wives: 5 बॉलीवुड स्टार जिनकी खूबसूरत पत्नियां संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस