Sikandar VS Jaat: सलमान खान और सनी देओल दोनों ही सितारे अपनी अगली एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए जोरों-शोरों से तैयारी कर रहे हैं. भाईजान की फिल्म सिकंदर और सनी की मूवी जाट दोनों का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहे हैं.
Sikandar VS Jaat: बॉलीवुड के भाईजान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ और सुपरस्टार सनी देओल ‘जाट’ के लिए लाइमलाइट में बने हुए हैं. दोनों ही स्टार्स की फिल्म रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर आ चुके हैं जिसके बाद फैंस भी अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कल यानि की 23 मार्च को सिकंदर का ट्रेलर आया जिसने धूम मचा दी. रश्मिका के साथ सलमान की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है, पहली बार इन दोनों को साथ में देखने के लिए लोगों में अलग ही क्रेज है. वहीं, आज यानि 24 मार्च को सनी की फिल्म जाट का ट्रेलर आया जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. पाजी काफी समय बाद अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं. खास बात तो यह है कि दोनों ही फिल्म कुछ ही दिनों के गैप में सिनेमाघरों में आ रही है तो चलिए बताते हैं किसका ट्रेलर ज्यादा दमदार है.

कैसा है जाट का ट्रेलर ?
‘ढाई किलो के हाथ की ताकत तो पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा’ इस डायलॉग के साथ पाजी फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 में रिलीज होगी. ट्रेलर की शुरुआत में ही सनी देओल का एक्शन अवतार नजर आया. सबसे पहले सैयामी खरे की एंट्री हुई, जो पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं. गांव में दहशत का माहौल देखकर सैयामी पूछती हैं कि क्या हुआ? इस बीच सभी गांव वाले डरे और सहमे हुए हैं. हालांकि इससे पहले ईद पर सलमान भी सभी को ईदी देनें वाले हैं.

सिकंदर का ट्रेलर
सलमान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए फैंस बेताब है. बता दें कि इस मूवी को पहले से ही ब्लॉकबस्टर बताया है. सलमान के एक्शन सीन्स ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. अब 30 मार्च को पता चलेगा कि ये फिल्म विक्की कौशल की ‘छावा’ को टक्कर दे पाती हैं या नहीं. हालांकि इसके कुछ दिनों बाद ही सनी की फिल्म भई आने वाली है जिसे लेकर फैंस काफी खुश हैं. फिल्म में एक्शन भी है, रोमांस भी और कॉमेडी भी. दबंग खान के रियल अंदाज की झलक ट्रेलर में दिखाई गई है. अब यह तो आगे ही पता चलेगा की छावा की तरह सिकंदर छाई रहेगी या जाट आकर सलमान के पसीने छुड़ा देगी.
यह भी पढ़ें: अपने जन्मदिन पर Emraan Hashmi का फैन्स को तोहफा, 18 साल बाद रिलीज होगा उनकी हिट फिल्म का सीक्वल