Home Entertainment Sikandar Box Office Collection Day 8: संडे को 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं सलमान खान की सिकंदर

Sikandar Box Office Collection Day 8: संडे को 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं सलमान खान की सिकंदर

by Shilpi
0 comment
Salman Khan in Sikandar Movie Scene

Sikandar Box Office Collection Day 8: एआर मुरूगदॉस द्वारा निर्देशित भाईजान की फिल्म सिकंदर की कमाई में 8वें दिन उछाल देखने को मिला है जिसके बाद वहीं फाइनली फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Sikandar Box Office Collection Day 8: सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च 2025 को ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई थी. ट्रेलर देखने के बाद हर कोई खुश था कि इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा. एआर मुरूगदॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भाईजान के अलावा रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रही हैं. ट्रेलर के बाद ही यह 2025 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक बन गई क्योंकि रश्मिका मंदाना का पुष्पा 2, एनिमल और छावा के साथ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखने लायक है. लेकिन सिकंदर की 8 दिनों में रफ्तार देखते हुए समझ आ गया है कि फिल्म की स्टोरी में दम होना चाहिए एक्टर्स कौन है इससे फर्क नहीं पड़ता और आजकल इसके कई ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाएंगे. सिकंदर सलमान जैसे बड़े हीरो की फिल्म है जिसे 200 करोड़ के बड़े बजट में बनाया गया है लेकिन इसकी कमाई ने डाइरेक्टर को निराश कर दिया है.

Salman in Sikandar Movie

8वें दिन कमाए कितने करोड़ ?

सिकंदर का निर्देशन करने वाले एआर मुरुगादॉस ने 2008 में ब्लॉकबस्टर गजनी को डायरेक्ट किया था जिसे देखकर लगा था कि सिकंदर भी कुछ ऐसी ही होगी. लेकिन इसकी कमाई ने और स्टोरी ने सबका भ्रम तोड़ दिया. पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ की ओपनिंग की थी. पूरे हफ्ते मूवी की कमाई देखकर लग रहा था कि ये फिल्म अपने बजट का आधा भी नहीं कमा पाएगी. हालांकि फिल्म की आठवें दिन की कमाई जब सामने आई तो इसने एक रिकॉर्ड ब्रेक किया. बीते दिन ‘सिकंदर’ ने सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो काफी कम मानी गई लेकिन अब फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Salman Khan in Sikandar Movie Action Scene

सिकंदर ने किया फैंस को निराश

फिल्म देखने के बाद लोगों ने मूवी के प्रति अपनी नाराजगी जताई है. बता दें कि ‘सिकंदर’ से सलमान खान के फैंस का काफी ज्यादा उम्मीद थीं कि ये 1000 करोड़ तक कमा सकती है. लेकिन हकीकत में ऐसा न हो सका. फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड पर भी 200 करोड़ नहीं कमा सकी, जो कि काफी हैरानी वाली बात है.

अब फिल्म की कहानी, निर्देशन और स्क्रीनप्ले को लेकर काफी आलोचना हो रही है. एक बड़ी फिल्म के हिसाब से इसकी रफ्तार बहुत धीमी और फीकी पड़ती नजर आ रही है, जिससे बजट निकलना भी मुश्किल लग रहा है. पिछले दिन शनिवार को फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये कमाए थे. संडे को उम्मीद थी कि फिल्म अचछा कमा लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब 100 करोड़ के कल्ब शामिल होने के बाद लग रहा है कि ये फिल्म आगे रफ्तार पकड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez Mother Death: जैकलीन पर टूटा दु:खों का पहाड़, एक्ट्रेस की मां ने कहा दुनिया को अलविदा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00