Sikandar Advance Booking: भाईजान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसने फिल्म ने प्री बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.
Sikandar Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान रश्मिका के साथ अपनी अपकमिंग मूवी सिकंदर को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. भाईजान की ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर और रोमांस वाली इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिकंदर ईद के मौके पर रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जिसने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है और उम्मीद है कि ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी.

एडवांस बुकिंग में हुई कितनी कमाई ?
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और रश्मिका मंदाना र्स्टारर ‘सिकंदर’ ने हिंदी भाषा में 10,927 शोज के लिए 98 हजार 296 सौ टिकट बेच सेल कर दिए हैं. इसी के साथ मूवी ने रिलीज से पहले लगभग 8 करोड़ रुपये का क्लेकशन कर लिया है. वहीं स्टेट्स के मुताबिक देखा जाए तो राजधानी दिल्ली में लगभग 58 लाख रुपये कमा लिए हैं और दूसरे नंबर महाराष्ट्र है जहां इसने 50.52 लाख की अच्छी कमाई कर ली है.

फिल्म की स्टारकास्ट
रश्मिका मंदाना के साथ सलमान खान पहली बार इस फिल्म से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी गया था. हालांकि फिल्म के ट्रेलर इवेंट में भाईजान ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि जब हिरोइन को दिक्कत नहीं तो आपको क्यों. रश्मिका-सलमान के अलावा इस मूवी में शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी दिखाई देंगे. बता दें कि फिल्म में सत्यराज विलेन का किरदार निभाते दिखाई देंगे जो काफी दमदार होने वाला है.

फिल्म का डायरेक्शन
सिकंदर का डायरेक्शन आमिर खान की गजनी बनाने वाले साउथ के फेमस डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस ने किया है. हाल ही में डायरेक्टर ने खुद बताया है कि सलमान की इस मूवी में भी गजनी जैसा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जिसने फैंस में एक अलग ही क्रेज पैदा कर दिया है. अब सभी को ईद का इंतजार है कि दो दिन बाद फिल्म को कैसा रिएक्शन मिलता है.
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी के मामले में Shreyas Talpade के खिलाफ हुई FIR, एक्टर ने दिया ग्रामीणों को धोखा!